
- दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एमसीडी के खुले नाले में एक छोटी बच्ची गिर गई, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों और कर्मचारी ने उसकी जान बचाई.
- घटना दोपहर 12 बजे के करीब हुई, जब बच्ची खेलते-खेलते नाले के मेन हॉल में गिर गई और पानी में डूबने लगी.
- एमसीडी कर्मचारी ने तुरंत नाले में छलांग लगाकर बच्ची को पानी से बाहर निकाला, जिसमें आसपास खड़े लोगों ने भी मदद की.
दिल्ली में द्वारका जिले के नजफगढ़ इलाके में गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एमसीडी के खुले नाले के मेन हॉल में एक छोटी बच्ची गिर गई, लेकिन गनीमत रहा कि मौके पर मौजूद लोगों और एमसीडी कर्मचारी की मुस्तैदी से उसकी जान बचा ली गई.
घटना दोपहर करीब 12:30 बजे की है. नजफगढ़ में एमसीडी के नाले की सफाई का काम चल रहा था और उसका मेन हॉल खोलकर छोड़ दिया गया था. तभी एक बच्ची खेलते-खेलते वहां पहुंची और अचानक नाले के अंदर गिर गई.
चश्मदीदों के मुताबिक, बच्ची को पानी में डूबता देख आस-पास खड़े लोगों ने शोर मचाया. उसी वक्त वहां मौजूद एक एमसीडी कर्मचारी ने बिना देर किए नाले के मेन हॉल में छलांग लगा दी और पानी के अंदर से बच्ची को तलाश कर बाहर निकाला.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लाइव रेस्क्यू वीडियो
बच्ची को निकालते वक्त लोगों ने भी रस्सी और हाथ पकड़कर कर्मचारी की मदद की. कुछ ही देर बाद बच्ची ने सांस लेना शुरू कर दिया. ये पूरी घटना पास में खड़े एक शख्स ने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, जिसमें बच्ची को बचाने का लाइव रेस्क्यू दिख रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों ने एमसीडी कर्मचारी की साहसिकता की जमकर तारीफ की है.
लापरवाही के एंगल से जांच कर रही पुलिस
सूचना मिलते ही नजफगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के परिजनों से संपर्क किया. द्वारका डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि बच्ची सुरक्षित है और उसे जाफरपुर कला स्थित राव तुलाराम मेमोरियल हॉस्पिटल में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. फिलहाल बच्ची की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. पुलिस इस मामले में लापरवाही के एंगल से भी जांच कर रही है कि नाले को बिना सुरक्षा के क्यों खुला छोड़ा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं