विज्ञापन

बच्‍चे का सौदा, अवैध संबंध का शक और खौफनाक बदला! मजनू का टीला डबल मर्डर में सनसनीखेज खुलासे

डीसीपी ने बताया कि वर्ष 2023 में सोनल गर्भवती हुई थी, लेकिन दोनों उस समय बच्चे को नहीं चाहते थे. गर्भपात की कोशिशें की गईं, लेकिन किसी कारणवश ऐसा हो नहीं पाया और बच्चे का जन्म हो गया. 

बच्‍चे का सौदा, अवैध संबंध का शक और खौफनाक बदला! मजनू का टीला डबल मर्डर में सनसनीखेज खुलासे
  • निखिल और सोनल लिव-इन रिलेशनशिप में थे और वर्ष 2023 में सोनल गर्भवती हुई थी, लेकिन बच्चे को नहीं रखना चाहते थे.
  • जब ना चाहते हुए भी बच्चे का जन्‍म हो गया तो निखिल और सोनल ने उसे दो लाख रुपये में उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बेच दिया.
  • निखिल को शक था कि सोनल का रश्मि के पति दुर्गेश के साथ अवैध संबंध है, जिससे उनके बीच विवाद हुआ और मामला हत्‍या तक पहुंच गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला में हुए दोहरे हत्याकांड ने पुलिस को चौंका दिया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी निखिल ने जो खुलासे किए हैं, उससे पूरा मामला और भी पेचीदा होता जा रहा है. पुलिस के अनुसार, निखिल अपनी प्रेमिका सोनल के साथ कई सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि वर्ष 2023 में सोनल गर्भवती हुई थी, लेकिन दोनों उस समय बच्चे को नहीं चाहते थे. गर्भपात की कोशिशें की गईं, लेकिन किसी कारणवश ऐसा हो नहीं पाया और बच्चे का जन्म हो गया. 

अपने बच्‍चे को ही बेच डाला 

बाद में निखिल और सोनल ने अपने नवजात शिशु को दो लाख रुपये में उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बेच दिया. इस रकम से वे वजीराबाद और फिर मजनू का टीला में रहने लगे. मजनू का टीला में रहते हुए इनकी दोस्ती रश्मि और उसके परिवार से हुई. रश्मि की हत्या इस दोहरे हत्याकांड का हिस्सा है. 

पराये मर्द के साथ अवैध संबंध का शक 

पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक, निखिल को शक था कि उसकी प्रेमिका सोनल का रश्मि के पति दुर्गेश के साथ अवैध संबंध है. इसी को लेकर उनके बीच झगड़ा शुरू हुआ. इसी दौरान सोनल फिर से गर्भवती हो गई. इस बार निखिल बच्चे को जन्म देना चाहता था और माता-पिता बनना चाहता था, लेकिन सोनल ने इसका विरोध किया और गर्भपात करवा लिया. निखिल को यकीन था कि सोनल ने दुर्गेश के कहने पर यह फैसला लिया.

Latest and Breaking News on NDTV

पहले सोनल को मारा, फिर बच्‍ची को भी 

करीब 20-25 दिन से सोनल रश्मि के घर में ही रह रही थी. एक दिन मौका पाकर निखिल उससे बात करने आया, लेकिन बहस इतनी बढ़ गई कि उसने पास ही पड़ा धारदार हथियार उठाकर सोनल की हत्या कर दी. इसके बाद रश्मि की छह साल की बेटी को देखकर उसके मन में गुस्सा उमड़ पड़ा. उसे लगा कि दुर्गेश ने उसके अजन्मे बच्चे की हत्या करवाई, इसलिए उसने बच्ची को भी मार डाला. फिलहाल पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए पूछताछ कर रही है और कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com