फरीदाबाद:
हरियाणा के जिला फरीदाबाद में जुनैद हत्याकांड़ में राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. इस मामले में मुख्य आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है.
पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान इस हत्याकांड में 5-6 और लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है और रिमांड के दौरान इस मामले में कई खुलासे होंगे और सभी आरोपी पुलिस हिरासत में होंगे.
उधर, गांव खंदावली में मृतक जुनैद के घर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबैर खान व अन्य कांग्रेसजनों ने पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी और इस मामले के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उन्हें कडी सजा देने की मांग की.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, राजकीय रेलवे पुलिस के एसपी कमलदीप ने गत दिवस प्रेस को जारी बयान में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की थी. पकड़े गए चारों आरोपी पलवल जिले के होडल के पास के गांव के रहने वाले है.
(इनपुट भाषा से)
पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान इस हत्याकांड में 5-6 और लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है और रिमांड के दौरान इस मामले में कई खुलासे होंगे और सभी आरोपी पुलिस हिरासत में होंगे.
उधर, गांव खंदावली में मृतक जुनैद के घर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबैर खान व अन्य कांग्रेसजनों ने पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी और इस मामले के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उन्हें कडी सजा देने की मांग की.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, राजकीय रेलवे पुलिस के एसपी कमलदीप ने गत दिवस प्रेस को जारी बयान में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की थी. पकड़े गए चारों आरोपी पलवल जिले के होडल के पास के गांव के रहने वाले है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं