- दिल्ली सरकार से इजाजत लेने पर पुलिस को कोर्ट की फटकार
- मामले की फाइल दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के पास
- जेएनयू देशद्रोह मामले की सुनवाई 6 फरवरी को
जेएनयू देशद्रोह मामले में पेश की गई चार्जशीट को दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार ने अब तक अनुमति नहीं दी है. यह फाइल मंत्री सत्येंद्र जैन के पास है, जिनके पास होम डिपार्टमेंट हैं.
इस मामले की सुनवाई पटियाला हाउस कोर्ट में कल यानी 6 फरवरी को है. कोर्ट ने 6 फरवरी तक दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार की अनुमति लेकर आने को कहा था. कोर्ट ने बिना दिल्ली सरकार की अनुमति के चार्जशीट पेश करने को लेकर दिल्ली पुलिस की फटकार भी लगाई थी.
दिल्ली पुलिस ने 14 जनवरी को कन्हैया कुमार,अनिर्बान, उमर खालिद और सात कश्मीरी लोगों के खिलाफ देशद्रोह के आरोप के तहत चार्जशीट पेश की थी.
VIDEO : जेएनयू मामले में चार्जशीट को दिल्ली सरकार की इजाजत नहीं
अब कल इस मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं