जेएनयू देशद्रोह मामले में चार्ज शीट को दिल्ली सरकार ने अब तक इजाजत नहीं दी है.
नई दिल्ली:
जेएनयू देशद्रोह के मामले में केस चलाने के चार्जशीट को दिल्ली सरकार ने अब तक अनुमति नहीं दी है. सरकार को मंगलवार तक अनुमति देनी थी. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को 28 फरवरी को अनुमति लेकर आने को कहा था.
बिना दिल्ली सरकार की अनुमति के देशद्रोह के तहत केस नहीं चल सकता है. पिछली सुनवाई के दौरान 6 फरवरी को कोर्ट ने दिल्ली सरकार को भी फटकार लगाते हुए कहा था कि सरकार फाइल रखकर कैसे बैठ सकती है.
इससे पहले बिना दिल्ली सरकार की अनुमति के बिना चार्जशीट पेश करने पर दिल्ली पुलिस को भी फटकार लगाई गई थी.14 जनवरी को पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट पेश की थी.
VIDEO : चार्ज शीट में देरी पर क्या बोले केजरीवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं