विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2016

गुरुग्राम : दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर पुलिस ने दो गाड़ियों से 15 लाख रुपये जब्त किए

गुरुग्राम : दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर पुलिस ने दो गाड़ियों से 15 लाख रुपये जब्त किए
टोल प्लाजा पर खड़ी गाड़ियां...
गुरुग्राम: पुलिस ने गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर दो कार से करीब 15.33 लाख रुपये जब्त किए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बिलासपुर अपराध शाखा के प्रमुख बाबू लाल और उनकी टीम ने बिलासपुर के पुराने टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान दो कार से 15.33 लाख रुपये बरामद किए.

दोनों कार हरियाणा के महेंद्रगढ़ से दिल्ली की ओर आ रही थीं.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक कार से 2000 रुपये के नोटों में छह लाख रुपये बरामद हुए हैं, जबकि दूसरी कार से 933,600 रुपये बरामद हुए हैं, जिनमें 50 रुपये के नोटों में 25000 रुपये और शेष राशि 1000 रुपये के नोटों में हैं.

अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, करीब पंद्रह दिनों के अंदर गुरुग्राम में 1.75 करोड़ रुपये 2000 और 500 रुपये के नए नोटों में जब्त किए गए हैं.
(एजेंसी इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा पुलिस, कालाधन, गुरुग्राम, टोल प्लाजा, Haryana Police, Black Money, Gurugram, Toll Plaza
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com