विज्ञापन

गुरुग्राम के चोर भी गजब हैं! कपल ने लॉक खोल फिल्मी स्टाइल में चुराई सड़क पर खड़ी स्कूटी

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की एक शख्स के पास जाती है और स्कूटी का लॉक खोलने की कोशिश करती है. वह आगे बढ़ती है इतने में शख्स स्कूटी लेकर वहां से फरार हो जाता है.

गुरुग्राम के चोर भी गजब हैं! कपल ने लॉक खोल फिल्मी स्टाइल में चुराई सड़क पर खड़ी स्कूटी
स्कूटी चोरी का सीसीटीवी फुटेज.
  • गुरुग्राम के मदनीपुर इलाके में एक कपल ने फिल्मी स्टाइल में सड़क पर खड़ी स्कूटी चोरी कर ली.
  • लड़की ने पहले गली में खड़ी स्कूटी का लॉक तोड़ने की कोशिश की, सफल नहीं हुई तो फिर दूसरी स्कूटी का लॉक तोड़ा.
  • लड़की के साथ मौजूद युवक स्कूटी लेकर वहां से फरार हो गया, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गुरुग्राम:

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं. पिछले दिनों चोर सड़क किनारे खड़ी  स्कॉर्पियो को रस्सी से बांधकर थार से घसीटकर ले गए थे. अब एक कपल फिल्मी स्टाइल में सड़क पर खड़ी स्कूटी चुराकर फरार हो गया. ये मामला गुरुग्राम के मदनीपुर इलाके का है. एक कपल हाथ मे हाथ डालकर वहां पहुंचा और कुछ ही मिनटों में लॉक खोलकर स्कूटी लेकर फुर्र हो गया. चोरी करते समय वह एक बार भी नहीं डरे. पूरे कॉन्फिडेंस से उन्होंने किसी और की स्कूटी पर हाथ साफ कर लिया.

ये भी पढ़ें- Video: स्कॉर्पियो को रस्सी से बांध थार से घसीट ले गए गुरुग्राम के चोर, चोरी का ये तरीका गजब है!

Latest and Breaking News on NDTV

लड़की ने पहले गली में खड़ी स्कूटी का लॉक तोड़ने की कोशिश की. जब उससे स्कूटी का लॉक नही टूटा तो उसने आगे खड़ी दूसरी स्कूटी का लॉक तोड़ दिया. इसके बाद उसके साथ मौजूद शख्स स्कूटी लेकर वहां से फरार हो गया. चोरी की ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Latest and Breaking News on NDTV

सामने आए विडियो में देखा जा सकता है कि लड़की एक शख्स के पास जाती है और स्कूटी का लॉक खोलने की कोशिश करती है. वह आगे बढ़ती है इतने में शख्स स्कूटी लेकर वहां से फरार हो जाता है. पीड़ित शख्स ने गुरुग्राम पुलिस को स्कूटी चोरी होने की शिकायत दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com