विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2022

दिवाली की शाम ट्रेन की चपेट में आने से 3 युवकों की दर्दनाक मौत

दिल्ली के बादली में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक ने ट्रैक के बीच में बैठकर अपनी जान बचाई.

दिवाली की शाम ट्रेन की चपेट में आने से 3 युवकों की दर्दनाक मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

दीवाली के दिन दिल्ली के बादली में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक ने ट्रैक के बीच में बैठकर अपनी जान बचाई. शाम 5:30 बजे दिल्ली के बादली और होलम्बी स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ है.

मृतकों की पहचान मोहम्मद हाफिज ,मोहम्मद शाहरुख और रियाजुल के तौर पर हुई है. तीनों बादली इंडस्ट्रियल एरिया में मजदूरी करते थे और दिल्ली के सिरसपुर इलाके में रहते थे. बताया जाता है कि मोहम्मद अहसान के बीच में बैठकर अपनी जान बचाई.

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:-
"लगान से लगाम तक...": भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन का PM बनने पर शशि थरूर का ट्वीट
आज ब्रिटेन के पीएम पद की शपथ लेंगे ऋषि सुनक, जानें खास बातें

ऋषि सुनक बनेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, अब उनके ससुर नारायण मूर्ति ने दी प्रतक्रिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com