विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2016

घरेलू हिंसा मामले में शीला दीक्षित के दामाद को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

घरेलू हिंसा मामले में शीला दीक्षित के दामाद को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
शीला दीक्षित की फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के दामाद की जमानत याचिका आदेश सुरक्षित रख लिया और उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आपसी विवाद के बाद पति-पत्नी अलग रह रहे हैं. पति मोहम्मद इमरान पर पत्नी की संपत्ति चुराने और दुरुपयोग करने का आरोप है. महानगरीय दंडाधिकारी पंकज शर्मा ने इमरान की पुलिस हिरासत चार दिन बढ़ाने की दलील भी खारिज कर दी.

इमरान को पिछले हफ्ते बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था. शीला दीक्षित की बेटी लतिका ने इमरान पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और जून में एक शिकायत दर्ज कराई थी. लतिका का आरोप था कि इमरान उसके आवास से गहने और दूसरी महंगी चीजें उठा ले गए.

लतिका और इमरान की 1996 में शादी हुई थी और दोनों पिछले 10 माह से अलग-अलग रह रहे हैं. इमरान के खिलाफ संपत्ति के गबन, आपराधिक षड्यंत्र, सबूत मिटाने और जालसाजी और सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शीला दीक्षित, लतिका दीक्षित, मोहम्मद इमरान, घरेलू हिंसा, Shiela Dikshit, Latika Dikshit, Mohammad Imran, Domestic Violence
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com