विज्ञापन

VIDEO: गुरुग्राम की सड़कों को चकाचक करने क्यों निकले विदेशी, बेझिझक उठाई झाड़ू

फ्रांस की मटिल्डा ने भारत के प्रति अपने प्रेम का इज़हार किया और कहा कि गुरुग्राम में सफ़ाई की कमी देखकर उन्हें निराशा हुई. उन्होंने एएनआई को बताया, "भारत अद्भुत है. मुझे इस देश से प्यार है. लेकिन यह बहुत दुखद है कि कभी-कभी हर जगह ढेर सारा कचरा होता है."

VIDEO: गुरुग्राम की सड़कों को चकाचक करने क्यों निकले विदेशी, बेझिझक उठाई झाड़ू
"भारतीय लोग दुनिया के सबसे साफ़-सुथरे लोगों में से हैं"
  • गुरुग्राम में विदेशी नागरिकों ने स्थानीय सड़कों और नालियों की सफाई के लिए स्वच्छता अभियान शुरू किया.
  • सर्बिया के लाजर ने लोगों से अपने घर और दुकानों के आसपास कम से कम दो मीटर क्षेत्र साफ रखने का आग्रह किया.
  • लाजर ने भारत को अद्भुत देश बताया और कहा कि लोगों को घर के बाहर की सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गुरुग्राम:

गुरुग्राम में रहने वाले विदेशी नागरिकों ने रविवार को शहर की सड़कों और नालियों की सफाई के लिए एक स्वच्छता अभियान चलाया. सर्बिया के एक विदेशी नागरिक, लाजर ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने घरों और दुकानों के आसपास कम से कम दो मीटर का क्षेत्र साफ़ करें.

लाजर ने कहा कि भारत एक अद्भुत देश है, लेकिन यहां के लोगों को इस बात की परवाह नहीं है कि उनके घर के बाहर क्या हो रहा है. सभी लोगों को को अपने घर या दुकान के दो मीटर के दायरे को साफ़ रखना चाहिए. हम अपने देश के लिए इतना तो कर ही सकते हैं. यह विचार इसलिए आया क्योंकि यह धरती खूबसूरत है. भारत अद्भुत है. बस समस्या यह है कि लोगों को अपने घर के बाहर की चीज़ों का भी ध्यान रखना चाहिए. भारतीय लोग दुनिया के सबसे साफ़-सुथरे लोगों में से हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

लाजर ने आगे बताया कि उन्होंने दस दिन पहले स्वच्छता अभियान शुरू किया था और पूरे भारत में छोटे-छोटे सफाई अभियानों का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने कहा,  मैंने यह अभियान केवल 10 दिन पहले शुरू किया है. इससे पहले, मैं पूरे भारत में, जैसे तमिलनाडु, बैंगलोर और ऋषिकेश में, छोटे-छोटे सफाई अभियान चला रहा था.

Latest and Breaking News on NDTV

"हर जगह ढेर सारा कचरा होता है"

इस बीच, फ्रांस की मटिल्डा ने भारत के प्रति अपने प्रेम का इज़हार किया और कहा कि गुरुग्राम में सफ़ाई की कमी देखकर उन्हें निराशा हुई. उन्होंने एएनआई को बताया, "भारत अद्भुत है. मुझे इस देश से प्यार है. लेकिन यह बहुत दुखद है कि कभी-कभी हर जगह ढेर सारा कचरा होता है."

Latest and Breaking News on NDTV

इससे पहले जुलाई में, हरियाणा सरकार ने नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए, गुरुग्राम शहर में सफ़ाई और कुशल जल निकासी व्यवस्था बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखने पर ज़ोर दिया था. गुरुग्राम के प्रमुख नागरिकों के साथ एक बैठक में, हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने अधिकारियों को प्राप्त सुझावों के आधार पर नई योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com