- दिल्ली में फिर आया भूकंप
- 2.7 मापी गई भूकंप की तीव्रता
- रविवार शाम भी आया था भूकंप
राजधानी दिल्ली (Earthquake in Delhi) में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप कम तीव्रता का था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई है. भूकंप का केंद्र दिल्ली ही बताया जा रहा है. भूकंप महसूस किए जाने के बाद लोग एहतियातन अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल किसी भी जगह से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. बीते रविवार शाम करीब 6 बजे भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. लोग घरों से बाहर निकल आए थे. जो लोग बाहर नहीं निकले, वह अपनी बालकनी में आ गए. बीती शाम आए भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई थी.
बीती शाम आए भूकंप का केंद्र भी दिल्ली ही था. बताया गया कि भूकंप का केंद्र जमीन से मात्र 8 किलोमीटर नीचे था. IMD के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली इस भूकंप का केंद्र था. पूर्वी दिल्ली में रहने वाले लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके काफी तेज थे. दरअसल यहां लोगों के घर कई मंजिल के हैं, ऐसे में झटके आसानी से महसूस हो जाते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट करके कहा, 'उम्मीद है कि सभी सुरक्षित होंगे. हम सबकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं.'
कोरोना कम था जो भूकम्प भी मचा दिया.... क्या मन में है देवा?
— Manish Sisodia (@msisodia) April 12, 2020
भूकंप के झटकों को लेकर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट में किया था. उन्होंने लिखा, 'कोरोना कम था जो भूकम्प भी मचा दिया....क्या मन में है देवा?'
VIDEO: दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं