दिल्ली यूनिवर्सिटी.
नई दिल्ली:
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में आइसा और CYSS गठबंधन होने से लगा था कि चुनाव में वो एबीवीपी और एनएसयूआई गठबंधन को कड़ी टक्कर देगी लेकिन मुकाबला नोटा और आइसा-सीवायएसएस गठबंधन के बीच रहा.
CYSS-AISA गठबंधन की तरफ से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर AISA ने अपना उम्मीदवार और सचिव और संयुक्त सचिव पद पर CYSS के उम्मीदवार उतारे गए थे. लेकिन चार पदों पर नोटा को कुल 27739 वोट मिले जबकि AISA और CYSS को कुल 29506 मिले. वहीं CYSS के सचिव और संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवारों को कुल वोट 13781 मिले, जबकि नोटा को कुल 15083 मिले.
यह भी पढ़ें : DUSU Election Results: अध्यक्ष समेत तीन पदों पर ABVP का कब्जा, NSUI के खाते में सचिव का पद
इस गठबंधन को उम्मीद थी कि नोटा के वोट उसकी झोली में पड़ेंगे तो वह एबीवीपी और एनएसयूआई को कड़ी टक्कर देगा. नोटा का स्थाई तौर पर आकर्षण बना हुआ है क्योंकि पिछले साल भी नोटा को करीब 27000 हजार वोट मिले थे.
CYSS-AISA गठबंधन की तरफ से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर AISA ने अपना उम्मीदवार और सचिव और संयुक्त सचिव पद पर CYSS के उम्मीदवार उतारे गए थे. लेकिन चार पदों पर नोटा को कुल 27739 वोट मिले जबकि AISA और CYSS को कुल 29506 मिले. वहीं CYSS के सचिव और संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवारों को कुल वोट 13781 मिले, जबकि नोटा को कुल 15083 मिले.
यह भी पढ़ें : DUSU Election Results: अध्यक्ष समेत तीन पदों पर ABVP का कब्जा, NSUI के खाते में सचिव का पद
इस गठबंधन को उम्मीद थी कि नोटा के वोट उसकी झोली में पड़ेंगे तो वह एबीवीपी और एनएसयूआई को कड़ी टक्कर देगा. नोटा का स्थाई तौर पर आकर्षण बना हुआ है क्योंकि पिछले साल भी नोटा को करीब 27000 हजार वोट मिले थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं