विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2016

दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान जारी

दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान जारी
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह से मतदान जारी है। चुनाव छात्र संघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के लिए हो रहे हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय के 51 कॉलेजों में बनाए गए 117 बूथों पर मतदान सुबह 8.30 बजे शुरू हुए.

प्रात:कालीन कॉलेजों में मतदान सुबह 8.30 बजे शुरू हुए, जो दोपहर 12.30 बजे तक चलेंगे, जबकि सायंकालीन कॉलेजों में मतदान अपराह्न् तीन बजे शुरू होंगे, जो शाम सात बजे तक चलेंगे.

डूसू चुनावों के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चार पदों के लिए 17 उम्मीदवार मैदान में हैं.

अध्यक्ष पद के लिए सात उम्मीदवार, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, सचिव तथा संयुक्त सचिव पद के लिए तीन-तीन उम्मीदवार मैदान में हैं. मतगणना शनिवार को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे.

पिछले साल के चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के उम्मीदवारों ने सभी चार पदों पर जीत दर्ज की थी. इस बार, अध्यक्ष पद के लिए अमित तंवर अभाविप के उम्मीदवार हैं.

वहीं, नेशनल स्टूडेंड्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र निखिल यादव को अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि इसी पद के लिए आइसा ने कंवलजीत कौर को उम्मीदवार बनाया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com