पुलिस ने स्टंटमैन राहुल की बाइक बरामद की है.
नई दिल्ली:
महंगे और ब्रांडेड कपड़े पहनना, पब में जाना, शराब पीना, रोज नई गर्लफ्रेंड और महंगी बाइक पर स्टंट करना.... और इस शौक के लिए महंगी बाइक से स्टंट करते हुए झपटमारी करना. अब यह स्टंटमैन दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है. इसका नाम है राहुल. पुलिस का दावा है कि राहुल ने झपटमार और लूट की 300 वारदातें करने की बात कबूल की है. राहुल के साथ उसका साथी हबीब और एक नाबालिग भी पकड़ा गया है.
राहुल के ऐसे कई वीडियो यूट्यूब पर हैं जिनमें वह कभी चलती बाइक को उछालते हुए, कभी खड़े होकर बाइक चलाते हुए दिख रहा है. असल में पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले उसकी यही पहचान थी. स्टंट मैन के तौर पर वह अपने वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करता था. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद राहुल और उसकी गैंग की एक ऐसी सच्चाई सामने आई जो बेहद हैरान करने वाली है. असल में यह गैंग स्टंट के अपने हुनर को जुर्म की दुनिया में इस्तेमाल कर रही थी. तेज रफ्तार बाइक पर आना और लूटपाट, छीनाझपटी करके फरार हो जाना, यह इस गैंग का वारदातों को अंजाम देने का तरीका था.
बताया जाता है कि इस गैंग ने लूटपाट की वारदातें करने से पहले पूरी तैयारी की. राहुल और हबीब अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर शिकार तलाशते थे. असल में राहुल और हबीब ने 12 वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. तभी उनके एक नाबालिग दोस्त ने, जो कि बाइक से स्टंट करने में माहिर था, उनको जल्द पैसा कमाने का एक प्लान बताया. नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर इन सबने प्लान किया कि तेज रफ्तार बाइक पर जाकर लूटपाट की जाए. इसकी शुरुआत भी इस गैंग ने बेहद अलग अंदाज में की. प्रेक्टिस के तौर पर पहले आइसक्रीम खा रहे लोगों के आइसक्रीम के कोन छीनकर फरार होना शुरू किया और फिर धीरे-धीरे मोबाइल, लैपटॉप, ज्वेलरी लूटना शुरू कर दिया. उनके पास से लूटे हुए सामान के साथ स्पोर्ट्स बाइक भी मिली है. उन्होंने बाइक की नंबर प्लेट पर लिखवा रखा था 'मेरी रानी.'
गैंग का सरगना राहुल उत्तराखंड के पर्यटन स्थल रानीखेत का रहने वाला है और फिलहाल मंडावली इलाके में रह रहा था. असल में इस गैंग के शौक बेहद लग्जरी जिंदगी जीने के थे, जिसके लिए जरूरत थी मोटी कमाई की थी. उन्होंने मोबाइल, लैपटॉप लूटना शुरू किए जिसे बेचकर हर रोज 5000 से 10000 रुपये कमा लिया करते थे. इन पैसों से वे अय्याशी करते थे. हालांकि गिरफ्तारी के बाद इस गैंग ने 250 से 300 वारदातें कबूली हैं. इनमें हाल ही में जनवरी माह में आईपी स्टेट में कजाकिस्तान के साइंटिस्ट के साथ लूटपाट और दिसंबर माह में डिफेंस कॉलोनी में ऑटो में जा रही महिला से लूटपाट का मामला शामिल है. इस वारदात में महिला को गहरी चोट आने से वह कोमा में चली गई थी.
स्टंट करते हुए यह गैंग वीडियो बनवाकर यूट्यूब पर डालता था जिससे इन्हें खूब लाइक्स मिले. राहुल पहले भी लूटपाट के केस में गिरफ्तार हो चुका है. इस बार पुलिस को एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में राहुल शॉपिंग करता हुआ नजर आया. इस फुटेज की मदद से पुलिस राहुल तक जा पहुंची. उस वक्त वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक होटल में मौजूद था.
गिरफ्तार होने के बाद भी राहुल को अपने किए पर कोई अफसोस नहीं है. वह मीडिया के सामने आकर हंसने लगा.
राहुल के ऐसे कई वीडियो यूट्यूब पर हैं जिनमें वह कभी चलती बाइक को उछालते हुए, कभी खड़े होकर बाइक चलाते हुए दिख रहा है. असल में पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले उसकी यही पहचान थी. स्टंट मैन के तौर पर वह अपने वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करता था. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद राहुल और उसकी गैंग की एक ऐसी सच्चाई सामने आई जो बेहद हैरान करने वाली है. असल में यह गैंग स्टंट के अपने हुनर को जुर्म की दुनिया में इस्तेमाल कर रही थी. तेज रफ्तार बाइक पर आना और लूटपाट, छीनाझपटी करके फरार हो जाना, यह इस गैंग का वारदातों को अंजाम देने का तरीका था.
बताया जाता है कि इस गैंग ने लूटपाट की वारदातें करने से पहले पूरी तैयारी की. राहुल और हबीब अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर शिकार तलाशते थे. असल में राहुल और हबीब ने 12 वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. तभी उनके एक नाबालिग दोस्त ने, जो कि बाइक से स्टंट करने में माहिर था, उनको जल्द पैसा कमाने का एक प्लान बताया. नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर इन सबने प्लान किया कि तेज रफ्तार बाइक पर जाकर लूटपाट की जाए. इसकी शुरुआत भी इस गैंग ने बेहद अलग अंदाज में की. प्रेक्टिस के तौर पर पहले आइसक्रीम खा रहे लोगों के आइसक्रीम के कोन छीनकर फरार होना शुरू किया और फिर धीरे-धीरे मोबाइल, लैपटॉप, ज्वेलरी लूटना शुरू कर दिया. उनके पास से लूटे हुए सामान के साथ स्पोर्ट्स बाइक भी मिली है. उन्होंने बाइक की नंबर प्लेट पर लिखवा रखा था 'मेरी रानी.'
गैंग का सरगना राहुल उत्तराखंड के पर्यटन स्थल रानीखेत का रहने वाला है और फिलहाल मंडावली इलाके में रह रहा था. असल में इस गैंग के शौक बेहद लग्जरी जिंदगी जीने के थे, जिसके लिए जरूरत थी मोटी कमाई की थी. उन्होंने मोबाइल, लैपटॉप लूटना शुरू किए जिसे बेचकर हर रोज 5000 से 10000 रुपये कमा लिया करते थे. इन पैसों से वे अय्याशी करते थे. हालांकि गिरफ्तारी के बाद इस गैंग ने 250 से 300 वारदातें कबूली हैं. इनमें हाल ही में जनवरी माह में आईपी स्टेट में कजाकिस्तान के साइंटिस्ट के साथ लूटपाट और दिसंबर माह में डिफेंस कॉलोनी में ऑटो में जा रही महिला से लूटपाट का मामला शामिल है. इस वारदात में महिला को गहरी चोट आने से वह कोमा में चली गई थी.
स्टंट करते हुए यह गैंग वीडियो बनवाकर यूट्यूब पर डालता था जिससे इन्हें खूब लाइक्स मिले. राहुल पहले भी लूटपाट के केस में गिरफ्तार हो चुका है. इस बार पुलिस को एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में राहुल शॉपिंग करता हुआ नजर आया. इस फुटेज की मदद से पुलिस राहुल तक जा पहुंची. उस वक्त वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक होटल में मौजूद था.
गिरफ्तार होने के बाद भी राहुल को अपने किए पर कोई अफसोस नहीं है. वह मीडिया के सामने आकर हंसने लगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लुटेरा स्टंटमैन, दिल्ली, आरोपी राहुल गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस, यूट्यूब, Stuntman Robber Arrested, Delhi, Rahul, Delhi Police, YouTube