- दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज
- दिल्ली-NCR में हुई जोरदार बारिश
- ट्रैफिक और उड़ानों पर पड़ा असर
Delhi Rain: दिल्ली-NCR में गुरुवार देर शाम मौसम ने करवट ली और राजधानी के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. बारिश की वजह से कई जगहों पर लोगों को जाम से जूझना पड़ा. वहीं, बारिश का असर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संचालन होने वाली उड़ान पर भी पड़ा. न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, 'भारी बारिश के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शाम 7:56 से 8:22 बजे के बीच विमान का परिचालन स्थगित रहा.' मौसम विभाग (IMD) ने पहले भी बारिश की संभावना जताई थी.
Delhi: Rain lashes parts of the city; visuals from near 7, Lok Kalyan Marg. pic.twitter.com/si4v1GFgoA
— ANI (@ANI) October 3, 2019
Delhi: Rain lashes parts of the city; visuals from Moti Bagh. pic.twitter.com/Fnk2qnbWFA
— ANI (@ANI) October 3, 2019
वहीं, विस्तार एयरलाइंस ने ट्वीट कर आगाह किया कि बारिश दिल्ली हवाई अड्डे पर आगमन और प्रस्थान को प्रभावित कर सकती है. निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी 'स्काईमेट' ने पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों के लिए बारिश की भविष्यवाणी की थी.
#TravelUpdate Due to heavy rain in Delhi, arrivals/departures from Delhi may be impacted. Please visit https://t.co/IZ9taSJiWX or SMS UK <flight no>to 9289228888 for updated flight status.
— Vistara (@airvistara) October 3, 2019
बता दें कि बारिश ने दिल्ली के तापमान को भी नीचे ला दिया. लोग खुश होकर बारिश की तस्वीरें और वीडियो ट्विटर पर शेयर करते दिखे. इससे पहले मौसम विभाग ने बुधवार को कहा था कि इस सीजन में दिल्ली में 2014 के बाद सबसे कम बारिश हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं