विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2020

दिल्ली : AAP के 4 विधायकों पर केस दर्ज, प्रदर्शनकारियों पर ACP की अंगुली चबाने का आरोप

दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (AAP) के चार विधायकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. चारों विधायक तकरीबन 1500 सफाई कर्मचारियों को इकट्ठा कर सिविक सेंटर पर प्रदर्शन कर रहे थे.

दिल्ली : AAP के 4 विधायकों पर केस दर्ज, प्रदर्शनकारियों पर ACP की अंगुली चबाने का आरोप
हमले में ACP अनिल कुमार घायल हो गए.
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (AAP) के चार विधायकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. चारों विधायक तकरीबन 1500 सफाई कर्मचारियों को इकट्ठा कर सिविक सेंटर पर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान सड़क जाम करवाने के आरोप में मॉडल टाउन से विधायक अखिलेश त्रिपाठी, कोंडली से कुलदीप कुमार, त्रिलोकपुरी से रोहित महरोलिया और मंगोलपुरी से विधायक राखी बिड़लान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने विधायकों और प्रदर्शनकारियों को रोका तो प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर हमला करने का मामला भी सामने आया है.

इस घटना में कमला मार्केट के ACP अनिल कुमार समेत 9 पुलिस वाले जख्मी हुए हैं. आरोप है कि ACP की अंगुली को चबा डाला, जिससे उनकी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया. डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान महामारी अधिनियम, धारा 188, सरकारी कर्मचारी पर हमला एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

VIDEO: हरियाणा : छात्रा को जबरन कार में बैठा रहा था युवक, विरोध करने पर किया मर्डर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
दिल्ली में Coronavirus वैक्सीनेशन ने बनाया रिकॉर्ड, 1 दिन में सबसे ज्यादा लोगों का टीकाकरण
दिल्ली : AAP के 4 विधायकों पर केस दर्ज, प्रदर्शनकारियों पर ACP की अंगुली चबाने का आरोप
दिल्ली में प्रदूषण 'खतरनाक' स्तर पर, कई जगहों पर PM 2.5 का लेवल 500 के करीब पहुंचा, पूरे शहर पर चढ़ी धुंध की चादर
Next Article
दिल्ली में प्रदूषण 'खतरनाक' स्तर पर, कई जगहों पर PM 2.5 का लेवल 500 के करीब पहुंचा, पूरे शहर पर चढ़ी धुंध की चादर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com