
अमेरिका के उपराष्ट्रपति के अक्षरधाम मंदिर दौरे के चलते आज दोपहर 12 बजे से एक घंटे तक चिल्ला बॉर्डर पर वाहनों की आवजाही रोक दी गई है. चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली की ओर जानेवाले वाहनों की आवजाही रोकी गई है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि दिल्ली की और जानेवाले वाहन चालकों को दलित प्रेरणा स्थल से डीएनडी की ओर भेजा जाएगा. इमरजेंसी वाहनों को चिल्ला बॉर्डर के जरिए अक्षरधाम मंदिर की ओर जाने पर कोई रोक नहीं रहेगी. यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है.
बता दें अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस, उनकी पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे - इवान, विवेक और मीराबेल चार दिवसीय भारत यात्रा पर सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे. दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के लिए रवाना हुआ. अक्षरधाम मंदिर में अग्रिम सुरक्षा व्यवस्था की है. परिसर की गहन जांच की गई है और पुलिस की टीम तैनात की गई है.
दिल्ली के इन मार्गों पर यातायात पर पड़ेगा असर
दिल्ली यातायात पुलिस ने वेंस के काफिले की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. एक यातायात पुलिस अधिकारी ने कहा, 'एक विशेष कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार को शाम छह बजे से रात नौ बजे तक विशेष यातायात व्यवस्था रहेगी.' उन्होंने कहा, 'आईपी मार्ग, आईटीओ क्रॉसिंग, विकास मार्ग, एमजीएम आईपी फ्लाईओवर और बीएसजेड मार्ग के आसपास डब्ल्यू-पॉइंट से ए-पॉइंट तक दोनों तरफ के रास्तों और सर्विस रोड पर यातायात प्रतिबंध रहेंगे और आम लोगों के लिए मार्ग परिवर्तित किए जाएंगे.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं