विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2017

दिल्ली : विधानसभा समितियों की शक्तियां वापस लेने पर एलजी की निंदा

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के कदम की आलोचना की

दिल्ली : विधानसभा समितियों की शक्तियां वापस लेने पर एलजी की निंदा
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने एलजी अनिल बैजल की निंदा की है.
  • एलजी को समितियों की शक्तियां वापस न लेने की सलाह दी
  • आप सरकार और उप राज्यपाल कार्यालय के बीच नए विवाद ने जन्म लिया
  • जुलाई में बैजल ने तत्कालीन केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि को पत्र लिखा था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने उप राज्यपाल अनिल बैजल के सदन की समितियों की शक्तियां वापस लेने के कदम की निंदा की है. इसके साथ ही आप सरकार और उप राज्यपाल कार्यालय के बीच एक नए विवाद ने जन्म ले लिया.

दिल्ली विधानसभा और आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अध्यक्ष ने बैजल को सदन की संवैधानिक शक्ति का हवाला देते हुए इन समितियों की शक्तियां वापस न लेने की ‘सलाह’ दी है.

VIDEO : आप विधायक परेशान

जुलाई में बैजल ने ‘‘विभाग संबंधी स्थाई समितियों’’ (डीआरडीसी) की शक्तियां वापस लेने की मांग करते हुए तत्कालीन केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि को पत्र लिखा था. गोयल ने इस पर विस्तृत जानकारी दिए बिना केवल उपराज्यपाल को पत्र लिखने की बात स्वीकार की. बहरहाल सूत्रों ने कहा, ‘‘विधानसभा अध्यक्ष ने कदम का विरोध किया है.’’
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com