मायापुरी इलाके में दिल्ली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक (ASI) शंभू दयाल की मौत के बाद आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, "जनता की रक्षा करते हुए ASI शंभु जी ने अपनी जान तक की परवाह नहीं की. वे शहीद हो गये. हमें उन पर गर्व है. उनकी जान की कोई क़ीमत नहीं पर उनके सम्मान में हम उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देंगे.
जनता की रक्षा करते हुए ASI शंभु जी ने अपनी जान तक की परवाह नहीं की। वे शहीद हो गये। हमें उन पर गर्व है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 11, 2023
उनकी जान की कोई क़ीमत नहीं पर उनके सम्मान में हम उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देंगे। https://t.co/RA3EW8MKXL
यह था मामला
आपको बता दें कि मायापुरी इलाके में पुलिस सहायक उप निरीक्षक (ASI) शंभू दयाल पर हमले का CCTV फुटेज सामने आया है. फुटेज के अनुसार हमला उस समय हुआ, जब शंभू दयाल आरोपी को पकड़कर अपने साथ लेकर जा रहे थे. दरअसल, शंभू दयाल को मायापुरी इलाके की झुग्गी से एक पीसीआर कॉल आया था. जिसमें एक महिला ने शिकायत की थी कि एक बदमाश अनीश ने उनका फोन छीन लिया है. कॉल के बाद इलाके में शंभू दयाल पहुंचे थे और आरोपी अनीश को पकड़ लिया था. सामने आए सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, जिस समय शंभू दयाल आरोपी को थाने ले जा रहे थे. तभी अनीश ने चुपके से चाकू निकाला और ASI शंभू दयाल पर हमला कर दिया. ये वारदात 4 जनवरी की है. इस हमले में शंभू दयाल बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. जख्मी हालत में शंभू दयाल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, मगर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
राजस्थान स्थित सीकर के रहने वाले थे एएसआई
दिल्ली पुलिस ने बताया कि मूल रूप से राजस्थान स्थित सीकर के रहने वाले एएसआई शम्भू दयाल (57) के परिवार में पत्नी, बेटा और दो बेटियां हैं. पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने बताया कि एएसआई दयाल ने घायल होने के बाद भी आरोपी को भागने नहीं दिया. इसी चलते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. चार दिन तक जीवन के लिए जूझने के बाद रविवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें-
युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले जीजा-साले को छह माह से ढूंढ रही थी पुलिस, एक पकड़ा गया
"...तो कभी न खत्म होने वाला युद्ध हो सकता है" : इमरान खान ने पाकिस्तान सरकार को चेताया
पेरू में हिंसक प्रदर्शनों को रोकने के लिए रात में कर्फ्यू का आदेश, अब तक 40 लोगों की हो चुकी है मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं