विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2020

दिल्ली में कोरोना के 1,366 नए मामले , कुल संख्या 31,309 हुई

दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 31,309 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 1,366 नए मामले सामने आए हैं.

दिल्ली में कोरोना के 1,366 नए मामले , कुल संख्या 31,309  हुई
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 31,309 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 1,366 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही पिछले 24 घंटों में 504 मरीज़ ठीक हुए हैं. अब तक कुल 11,861 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 7 मरीजों की मौत हुई, जिसके चलते दिल्ली में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 905 हो गया है. फिलहाल देश की राजधानी में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 18,543 है. दिल्ली में रिकवरी रेट 37.88 प्रतिशत तो वहीं मृत्यु दर  2.89 फीसदी है. 

गौरतलब है कि दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना बेड की किल्लत को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है. इसके तहत 22 प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना बेड्स की संख्या 20% से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इन अस्पतालों में अपोलो, बत्रा, फोर्टिस, मैक्स, बीएल कपूर, महाराजा अग्रसेन, वेंकटेश्वर जैसे अस्पताल शामिल हैं. 

इन अस्पतालों में अभी 1441 कोरोना बेड हैं, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाकर 3456 कर दी गई है. इससे पहले दिल्ली सरकार ने आदेश दिया था कि दिल्ली के 50 बेड से ज्यादा क्षमता के जितने भी अस्पताल/नर्सिंग होम हैं वो 20% बेड कोरोना के लिए रिज़र्व करें. दरअसल देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते मामलों के मद्देनजर ज्यादातर बड़े प्राइवेट अस्पतालों में बेड भर चुके हैं. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने यह फैसला किया है. इन सभी अस्पतालों के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिया गया है कि वह दिल्ली कोरोना ऐप में इस डेटा को अपडेट करें.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com