दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली का बाड़ा हिंदूराव अस्पताल (Hindu Rao Hospital) को बंद कर दिया गया है. अस्पताल की एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद अस्पताल को फिलहाल के लिए बंद किया गया है. यह नर्स पिछले 2 हफ्ते से अस्पताल में अलग-अलग जगह पर काम कर रही थी. लिहाजा फैसला लिया गया है कि जब तक अस्पताल पूरी तरह से सैनिटाइज नहीं हो जाता और कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम पूरा नहीं हो जाता तब तक अस्पताल बंद रहेगा. बाड़ा हिंदूराव अस्पताल उत्तरी दिल्ली नगर निगम का है.
पीटीआई के मुताबिक, उत्तरी दिल्ली नगर निगम की आयुक्त वर्षा जोशी ने कहा, "हिंदराव राव अस्पताल में काम करने वाली एक नर्स शनिवार शाम को कोरोना संक्रमित पाई गई थी. यह नर्स पिछले 2 हफ्ते से अस्पताल में अलग-अलग जगह पर काम कर रही थी. लिहाजा फैसला लिया गया है कि जब तक अस्पताल पूरी तरह से सैनिटाइज नहीं हो जाता और कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम पूरा नहीं हो जाता तब तक अस्पताल बंद रहेगा."
उन्होंने कहा, "कुछ मरीज प्रसूता वार्ड (gynaecology ward) में भर्ती हैं और उनके लिए उचित इंतजाम किया जा रहा है. कुछ स्तर पर निश्चित लापरवाही हुई है. इस मामले में हम जांच कराएंगे."
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2625 हुई
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप जारी है. शनिवार को यहां 111 नए मरीज सामने आए जिससे यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2625 हो गया. पिछले 24 घंटों में यहां 12 मरीज ठीक हुए जिसे मिलाकर अब तक कुल 869 ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 1 मरीज की मौत हुई है. इस तरह यहां इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 54 हो गई है. दिल्ली में मरीजों का रिकवरी रेट 33.1% हो गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं