दक्षिण-पूर्व दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक सरकारी स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र की दो लोगों ने कथित तौर पर भारी वस्तु से पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान यहां मोलड़बंद गांव में बिलासपुर कैंप निवासी सौरभ (12) के तौर पर हुई है. वह ताजपुर पहाड़ी स्थित एक सरकारी स्कूल में पढ़ता था.
पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर बदरपुर थाने में एक पीसीआर कॉल आई और बताया गया कि दो व्यक्तियों ने स्कूली छात्र की हत्या कर दी. जब पुलिस दल खाटूश्याम पार्क व ताजपुर रोड गांव के बीच घटनास्थल पर पहुंचा तो नाले में लड़के का शव पड़ा था जो स्कूल की वर्दी पहने हुए था. मौके से स्कूल बैग भी मिला जिसमें किताबें आदि थीं.
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश देव ने कहा कि जहां स्कूल बैग पड़ा था, उसके कुछ दूरी पर ही खून लगे चार-पांच पत्थर भी पड़े थे और खून से सना तौलिया भी मिला है. उन्होंने कहा कि मौका-ए-वारदात की तस्वीरें ली गई हैं और सबूतों को कब्जे में ले लिया गया है.
अधिकारी ने बताया कि लड़के के सिर पर कई चोटों के निशान हैं. उन्होंने कहा कि खून लगे पत्थर मिलने से संकेत मिलता है कि अपराध को अंजाम देने के लिए पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है. डीसीपी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मुर्दा घर में भेजा गया है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके.
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने घटना पर चिंता जताई है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें दो लाख रुपये की सहायता प्रदान की. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार को परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए.
ये भी पढ़ें:-
* एल विक्टोरिया गौरी विरोध के बावजूद मद्रास हाईकोर्ट की जज नियुक्त, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
* सुप्रीम कोर्ट को मिले 5 नए जज, CJI चंद्रचूड़ ने दिलाई शपथ - जानें इनके बारे में
* सुप्रीम कोर्ट का प्रिंटेड कॉपी ऑफ इलेक्टोरल रोल पर आपत्ति जताने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं