विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2025

11 साल पहले आई इस फिल्म के डबल मीनिंग गाने ने मचा दिया था बवाल, चर्चा में रही थी फिल्म, अब इसके पार्ट-2 को लेकर आई बड़ी अपडेट

बजट और कलेक्शन की बात करें तो 24 करोड़ में बनी इस फिल्म की लाइफ टाइम कलेक्शन 52 करोड़ थी. मतलब ये फायदे में ही रही थी.

11 साल पहले आई इस फिल्म के डबल मीनिंग गाने ने मचा दिया था बवाल, चर्चा में रही थी फिल्म, अब इसके पार्ट-2 को लेकर आई बड़ी अपडेट
साल 2011 में आई थी डेल्ही बेली
Social Media
नई दिल्ली:

आमिर खान के भांजे इमरान खान ने फिल्में तो ज्यादा नहीं की लेकिन उन्होंने जो भी काम किया वो उनके फैन्स के लिए बेहद खास बन गया. उनकी फिल्म डेल्ही बेली को ही लीजिए. साल 2011 में आई ये एक्शन कॉमेडी फिल्म इतना पसंद की जाएगी किसने सोचा था. पहले तो इसका गाना 'भाग भाग... ' काफी वायरल हुआ. फिल्म थियेटर्स में आई तो लोगों ने इसे काफी पसंद किया. बजट और कलेक्शन की बात करें तो 24 करोड़ में बनी इस फिल्म की लाइफ टाइम कलेक्शन 52 करोड़ थी.

फैन्स गाहे बगाहे सोशल मीडिया पर पूछ भी लेते हैं कि इस फिल्म का सीक्वल या पार्ट-2 क्यों नहीं आय? जब हमें फिल्म के डायरेक्टर अभिनय देव से मिलने का मौका मिला तो हमने यही सवाल पूछ डाला. बातों-बातों में डायरेक्टर ने भी खुलासा कर दिया कि डेल्ही बेली-2 को लेकर मामला कहां अटका हुआ है.

क्या बोले अभिनय देव ?

अभिनय देव ने बताया कि जब आमिर के घर पर उनकी मुलाकात हुई तो इस पर चर्चा हुई थी. आमिर ने इस फिल्म के दूसरे पार्ट में दिलचस्पी दिखाई तो डायरेक्टर ने भी तुरंत हामी भर दी कि सर जब आप कहें काम शुरू कर देंगे. ऐसा भी हो सकता है कि तैयारी तो पूरी हो लेकिन कोई बढ़िया स्क्रिप्ट ना मिल रही हो. खैर इतना जरूर क्लियर हो गया कि डेल्ही बेली अब भी मेकर्स के जहन में है.

बता दें कि डेल्ही बेली को यूटीवी ने बनाया लेकिन अब यूटीवी को डिज्नी ने खरीद लिया है. डिज्नी एडल्ट कॉमेडी फिल्म नहीं बनाते. इसलिए अब नई संभावनाओं को तलाशा जा रहा है. डेल्ही बेली के डायरेक्टर अभिनय देव ने इंटरव्यू में ये जानकारी दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com