विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2017

दिल्ली : एम्स को स्वच्छता के लिए 5 करोड़ रुपये का पहला पुरस्कार मिला

दिल्ली : एम्स को स्वच्छता के लिए 5 करोड़ रुपये का पहला पुरस्कार मिला
फाइल फोटो
नई दिल्ली: देश के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान, नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने साफ-सफाई के मामले में उच्च स्तर को बनाए रखने के लिए सरकार के कायाकल्प पुरस्कारों के तहत पहला पुरस्कार हासिल किया है और उसे 5 करोड़ रुपये नगद मिले हैं.

एम्स के बाद, शिलांग के उत्तर पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विज्ञान संस्थान ने 3 करोड़ रुपये का दूसरा पुरस्कार हासिल किया है. चंडीगढ़ स्नात्कोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान ने 1 करोड़ रुपये का तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बुधवार को रायपुर के एम्स, जोधपुर के एम्स और दिल्ली के राष्ट्रीय क्षय एवं श्वसन रोग संस्थान को 50-50 लाख रुपये का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया. नड्डा ने कहा कि हम सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिष्ठिानों की छवि को बदलना चाहते हैं. कायाकल्प का जोर इन प्रतिष्ठिानों में समुदाय का विश्वास हासिल करने के लिए स्वच्छता की संस्कृति को मन में बैठाने पर है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एम्स, दिल्ली, स्वच्छता पुरस्कार, जेपी नड्डा, AIIMS, Delhi, Clealiness Award
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com