विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2017

स्नैक्स कार्नर में सिलेंडर ब्लास्ट, दो दमकलकर्मियों की मौत, दो अन्य घायल

स्नैक्स कार्नर में सिलेंडर ब्लास्ट, दो दमकलकर्मियों की मौत,  दो अन्य घायल
आग पर काबू पाने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था
नई दिल्ली: दिल्ली के विकासपुरी की लाल मार्किट में एक फ़ूड एंड स्नैक्स कार्नर में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट में दो दमकलकार्मियों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मामला सुबह करीब 5:30 बजे का है. यहां एक फ़ूड एंड स्नैक्स कार्नर शॉप में अचानक से आग लग गई.

आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकलकर्मी आग को काबू करने जुट गए. जब दमकलकर्मियों ने दुकान का शटर खोलने की कोशिश की तभी अचानक से सिलेंडर में विस्फोट हो गया और दुकान के परकछे उड़ गए. 

इस हादसे में हरि सिंह मीणा और हरिओम की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों  को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग कैसे लगी. शुरुआती जांच में लग रहा है कि पहले शार्ट सर्किट हुआ जिससे आग लगी और फिर सिलेंडर ब्लास्ट हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi Fire Services, West Delhi’s Vikaspuri, Lal Market, Went Off, Hari Singh Meena, Hari Om, Cylinder Blast, सिलेंडर ब्लास्ट, दमकलकर्मियों की मौत, विकासपुरी की लाल मार्किट, फ़ूड एंड स्नैक्स कार्नर, दमकल विभाग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com