नोएडा के 'दबंग' नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है. सेशन कोर्ट में गैंगस्टर एक्ट के तहत सुनवाई हुई. पुलिस ने केस डायरी पेश की जिसके बाद सेशन कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी. फिलहाल श्रीकांत त्यागी को जेल में ही रहना होगा. गौरतलब है कि इससे पहले 26 अगस्त को श्रीकांत त्यागी को तीन मामलों में जमानत मिल गई थी. उसे महिला के साथ छेड़छाड़ के केस में भी जमानत मिल गई थी चूंकि पुलिस ने उस पर पुलिस ने उस पर गैंगस्टर एक्ट लगा रखा है, इसलिए उसकी जेल से रिहाई संभव नहीं हो सकी थी.
बता दें, महिला को गाली देते हुए कैमरे में कैद हुए नोएडा (Noida) के नेता श्रीकांत त्यागी को 9 अगस्त को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया था. महिला के साथ बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने मेरठ में गिरफ्तार किया था. श्रीकांत के खिलाफ ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी की एक महिला के साथ अभद्रता करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. सोसाइटी में कब्जे का विवाद 3 साल पहले शुरू हुआ था. पीड़ित महिला ने त्यागी द्वारा सोसायटी के साझा क्षेत्र में पौधे लगाने पर आपत्ति जताई थी, जिससे वह भड़क उठा था और जमकर हंगामा किया था. वहीं मामले से जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और केस दर्ज किया था. इतना ही नहीं पुलिस ने इस मामले में 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया था. पुलिस ने श्रीकांत पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया था.
* Exclusive: बीजेपी तबेले बनाती है, हम शानदार स्कूल बनाते हैं - मनीष सिसोदिया
* "नौसेना को मिली नई ताकतवर सौगात - पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत शामिल, जानें खासियतें
* बिहार में हमने कभी भ्रष्टाचारी को बर्दाश्त नहीं किया : पीएम मोदी के बयान पर नीतीश कुमार का जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं