दिल्ली नई शराब नीति में घोटाले के आरोपी और आम पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर और अभिषेक बोइंपॉली की ज़मानत को CBI द्वारा चुनौती देने पर दिल्ली हाई कोर्ट ने फिलहाल दोनों आरोपियों की ज़मानत पर रोक लगाने से इनकार किया. दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI की याचिका पर दोनों आरोपियों को नोटिस जारी किया.
दिल्ली हाई कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 1 दिसंबर को होगी. कोर्ट ने कहा कि दोनों आरोपी अभी ED की हिरासत में हैं, इसलिए अपना जमानत मुचलका दाखिल नहीं कर पाए हैं. CBI ने कहा कि दोनों आरोपियों ने अभी तक बेल बांड नहीं भरा है. मामले में जांच एजेंसी दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट जल्द दाखिल करेगी. CBI ने कहा कि दक्षिण भारत से दिल्ली 30 करोड़ रूपये का कैश आया, जो प्रभावशाली लोगों को दिया गया.
CBI ने कोर्ट को बताया कि जांच अभी बेहद संवेदनशील मोड़ पर है. CBI ने दिल्ली हाई कोर्ट से निचली के जमानत के फैसले पर रोक लगाने की मांग की. CBI ने कोर्ट को बताया कि दोनों आरोपी अभी ED की कस्टडी में हैं.
यह भी पढ़ें-
एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने ट्रोल होने के बाद मांगी माफी, डिलीट किया गलवान के ज़िक्र वाला ट्वीट
"24 घंटे में कैसे पूरी हुई EC नियुक्ति की प्रक्रिया?" : सरकार के जवाब से SC संतुष्ट नहीं
"...नहीं तो एनआरसी के नाम पर आपको डिटेंशन कैंप में भेज दिया जाएगा" : ममता बनर्जी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं