विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2020

गौतमबुद्ध नगर में जारी है कोरोना का कहर, 24 घंटे में 74 नए मामले आए सामने, 2 की मौत

जिले में अब तक 1171 मरीज पॉज़िटिव, 606 कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए, 16 की मौत, 551 का इलाज जारी

गौतमबुद्ध नगर में जारी है कोरोना का कहर, 24 घंटे में 74 नए मामले आए सामने,  2 की मौत
जिले में कुल कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 1171 हो गई है. (file pic PTI)
नोएडा:

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को बीते 24 घंटे में मिले 74 कोरोना पॉज़िटिव मरीजों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 1171 हो गई है. इनमें 85 क्रॉस नोटिफाइड हैं. इस बीच, संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 16 हो गई है. गुरुवार को स्वस्थ होने के बाद 28 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके साथ ही अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 606 हो गई है. फिलहाल 551 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि गुरुवार को गौतमबुद्ध नगर में कुल 74 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. जबकि जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि 15 जून को दो लोगों की मौत हुई थी. उनमें सेक्टर-76 निवासी 74 साल के व्यक्ति और सेक्टर-31 के निठारी निवासी के व्यक्ति थे. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह गाजियाबाद निवासी 51 साल के व्यक्ति की मौत हुई है. उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. गुरुवार को ही दिल्ली के लक्ष्मी नगर निवासी 69 साल के व्यक्ति की भी मौत हुई है. वह भी कोरोना वायरस से संक्रमित थे. ये दोनों मरीज दिल की बीमारी से पीड़ित थे.

सर्विलांस ऑफिसर ने बताया कि जेवर निवासी 87 साल के एक व्यक्ति की मौत हुई है. उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी. वह हाइपर टेंशन और दूसरी बीमारी से पीड़ित थे. इसके अलावा नोएडा के सेक्टर-73 निवासी 26 साल के युवक की भी मौत हुई है. उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी, लेकिन वह दिल की बीमारी से पीड़ित थे. डॉ. दोहरे ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-63 के छिजारसी गांव के रहने वाले 53 साल की महिला और दादरी निवासी 65 साल की महिला की भी मौत हुई है. इन दोनों की मौत के कारणों की जांच की जा रही है.


 

SC ने नोएडा प्रशासन को फटकारा, क्वारंटाइन के मामले में केंद्र के नियमों का करें पालनVideo

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com