विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2020

बुज़ुर्ग के पूरे परिवार को बेहोश कर गहने और पिस्टल लेकर भागा कुक पकड़ा गया

दिल्ली के छतरपुर एन्क्लेव इलाके में 78 साल के बुज़ुर्ग ने मैदानगढ़ी थाने में शिकायत दी और बताया कि 2-3 दिन पहले उन्होंने नेपाल के रहने वाले एक कुक को नौकरी पर रखा था.

बुज़ुर्ग के पूरे परिवार को बेहोश कर गहने और पिस्टल लेकर भागा कुक पकड़ा गया
आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के छतरपुर एन्क्लेव इलाके में 78 साल के बुज़ुर्ग ने मैदानगढ़ी थाने में शिकायत दी और बताया कि 2-3 दिन पहले उन्होंने नेपाल के रहने वाले एक कुक को नौकरी पर रखा था. उसने बुज़ुर्ग के पूरे परिवार,नौकरानी और ड्राइवर को खाने के साथ नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया. जिससे पूरा परिवार बेहोश हो गया. उसके बाद नौकर ने गहने और नगदी,एक पिस्टल और 8 कारतूस चोरी कर लिए और भाग गया. बुज़ुर्ग के पूरे परिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद वो ठीक हुए.

यह भी पढ़ें: कोरोना की फर्जी रिपोर्ट की वजह से परेशान हुआ पूरा परिवार, लैब के खिलाफ पुलिस में दी शिकायत

पुलिस ने 15 सितंबर को केस दर्ज कर जांच के बाद मोहाली से आरोपी कुक धीरेंद्र साहू को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने बताया की चोरी में उसके साथ 2 लोग और शामिल थे. पूछताछ में ये भी पता चला कि धीरेंद्र ने इसी तरह दिल्ली के सब्ज़ी मंडी इलाके से एक परिवार के यहां से डेढ़ करोड़ के गहने और नगदी चोरी किये थे. पुलिस उसके दोनों साथियों की तलाश कर रही है. 
 

दिल्ली दंगे: सलमान खुर्शीद पर आरोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com