विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2016

गैस उत्पादकों द्वारा दाम बढ़ाने के बाद दिल्‍ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी

गैस उत्पादकों द्वारा दाम बढ़ाने के बाद दिल्‍ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी
फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: गैस उत्पादकों द्वारा दाम बढ़ाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी कीमतों में शनिवार को प्रति किलोग्राम 1.85 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली में 1.85 रुपये प्रति किलोग्राम और नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में 2.15 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि मध्यरात्रि से दिल्ली में उपभोक्ताओं के लिए नई कीमत 37.30 रुपये प्रति किलोग्राम होगी और नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में 42.75 रुपये प्रति किलोग्राम होगी.

आईजीएल ने कहा है कि गैस उत्पादकों द्वारा लागत में बढ़ोतरी के कारण कीमतें संशोधित की गई हैं. आईजीएल ने चुनिंदा केंद्रों पर रात साढ़े 12 बजे और सुबह साढ़े पांच बजे के बीच सीएनजी के लिए बिक्री कीमतों में 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम की छूट जारी रखी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली-एनसीआर, सीएनजी, सीएनजी के दाम, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, Delhi-NCR, CNG, CNG Price Hike, Indraprastha Gas Limited, IGL
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com