विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2017

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को हराने के लिए इस थीम पर काम करेगी बीजेपी

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को हराने के लिए इस थीम पर काम करेगी बीजेपी
  • दिल्ली निगम चुनाव में BJP का थीम होगा, 'सरकार के खिलाफ, दिल्ली का विकास'.
  • दिल्ली में अप्रैल में निगम चुनाव होने की संभावना.
  • विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारने वाली बीजेपी को वापसी की उम्मीद.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (आप) पर दिल्ली की प्रगति में बाधा पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार के सहयोग के बिना भी विकास के तौर तरीके तलाशेगी. बीजेपी उपाध्यक्ष और दिल्ली में पार्टी के मामलों के प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि केन्द्र शहर के नगर निगमों के तीन हिस्सों में हुये विभाजन की भी समीक्षा कर सकता है कि क्या पहले के एक ही निगम की व्यवस्था को फिर से स्थापित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने तीनों नगर निगमों में चुनाव लड़ने की रणनीति तय कर ली है. केन्द्र में सत्तारूढ़ बीजेपी पिछले 10 साल से नगर निगमों में शासन कर रही है.

श्याम जाजू ने कहा, ''केन्द्र नगर निगमों को प्रत्यक्ष तौर पर सहायता नहीं दे सकता. उसे राज्य सरकार के जरिये मदद करनी होती है. प्रदेश की सरकार ने जिस तरह का रवैया दिखाया है उससे दिल्ली का विकास थम गया है.' मुख्य प्रचार अभियान की थीम के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह 'सरकार के खिलाफ, दिल्ली का विकास' पर आधारित होगा.

यह पूछने पर कि क्या उनकी पार्टी पहले की तरह फिर से एक ही नगर निगम बनाने पर विचार करेगी, इस पर उन्होंने कहा कि इस पर पहले ही चर्चा शुरू हो गयी है कि क्या पहले की व्यवस्था को ही स्थापित किया जाए. बहरहाल, उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी निर्णय कोई समिति लेगी.

दिल्ली के तीन नगर निगमों पूर्वी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दक्षिण दिल्ली नगर निगम में चुनाव अप्रैल में होने की संभावना है. बीजेपी शासित निगमों के शहर को स्वच्छ रखने में विफल रहने के बारे में पूछने पर जाजू ने इसके लिए दिल्ली के अधिकारियों और नगर निगमों के अलावा केन्द्र के साथ आप सरकार के 'टकराव' को जिम्मेदार ठहराया.

उन्होंने कहा, ''सभी तीनों नगर निगमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया. दिल्ली के पास कचरे के निपटान के लिए कोई योजना ही नहीं है. यह राज्य सरकार का काम है कि वह योजना बनाए, लेकिन कभी भी शहर के लिए लंबी अवधि की रणनीति नहीं बनाई गई गयी और अब इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है.'

उन्होंने कहा, ''सत्ता की मिश्रित व्यवस्था के कारण कुछ काम नगर निगमों के तहत आते हैं और कुछ राज्य सरकार के नियंत्रण वाली पीडब्ल्यूडी के तहत आते हैं. शहर की सरकार स्थानीय निकायों से उलझती है लेकिन काम नहीं करती.' बीजेपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली को एक अंतरराष्ट्रीय शहर बनाना चाहते हैं लेकिन राज्य सरकार के टकराव का रवैया इसकी राह में रोड़ा है.

जाजू ने कहा कि दिल्ली सरकार में पूरी तरह गैर अनुभवी लोग हैं जिनके पास कानून, सुशासन और संविधान की कोई जानकारी नहीं है और इसके कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल आरोप लगाकर और मोदी पर हमला बोलकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है. उन्होंने आप पर सत्ता में आने से पहले मुफ्त वाईफाई और बसों में गार्ड उपलब्ध कराने जैसे सभी वादें तोड़ने का आरोप लगाया.
इनपुट: भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, आम आदमी पार्टी, दिल्ली निगम चुनाव, आप, श्याम जाजू, BJP, AAP, Delhi Corporation Election, APP, Shyam Jeju, Delhi Civic Polls 2018
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com