विज्ञापन
This Article is From May 01, 2017

हनी ट्रैप में फंसे बीजेपी सांसद बोले- मदद मांगने आई थी महिला, बेहोश करके ले गई मेरी आपत्तिजनक तस्‍वीरें

हनी ट्रैप में फंसे बीजेपी सांसद बोले- मदद मांगने आई थी महिला, बेहोश करके ले गई मेरी आपत्तिजनक तस्‍वीरें
दिल्ली पुलिस केसी पटेल हनी ट्रैप मामले की जांच कर रही है.
नई दिल्ली: हनीट्रैप में फंसे गुजरात के बीजेपी सांसद केसी पटेल ने अपने ऊपर लगाए आरोपों को झूठा बताया है. केसी पटेल के हनीट्रैप से जुड़े होने के बाद दिल्ली में एक गैंग का पर्दाफाश हुआ.

बताया जा रहा है कि ये गैंग सांसदों और बड़े लोगों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल किया करते थे. इस गैंग की सरगना एक हाई प्रोफाइल महिला है जो पूरे प्लान के तहत नेता और बाकी लोगों को फंसाती थी.

केसी पटेल का आरोप है कि महिला ने उन्हें बेहोश करके उनकी आपत्तिजनक हालत में तस्वीरें ले लीं और उन्हें पैसों के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा था. 

सांसद का दावा है कि महिला मदद के लिए उनके पास आई थी, लेकिन एक दिन वह उन्हें अपने घर ले गई. इसके बाद उन्होंने वहां चाय पी और बेहोश हो गए. बाद में महिला ने उन्हें रेप और उनकी अश्लील तस्वीरों के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

सांसद ने इस मायाजाल से निकलने के लिए पुलिस की मदद ली है. पहले वह उनसे मजबूर होकर मदद की गुहार लगाती है और फिर मौका पाकर अपनी काली करतूत को अंजाम दे डालती है. बताया जा रहा है कि महिला ने सांसद के खिलाफ पिछले साल झूठा केस भी दर्ज किया था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com