विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2017

'आप' ने चुनाव आयोग को 'धृतराष्ट्र' बताया, बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई

'आप' ने चुनाव आयोग को 'धृतराष्ट्र' बताया, बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई
बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है.
  • आप पर गुमराह करने वाले होर्डिंग लगाने का आरोप
  • बीजेपी ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई
  • दिल्ली नगर निगम चुनाव में नित नए विवाद
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव में नित नए विवाद जन्म ले रहे हैं. आम आदमी पार्टी जहां बीजेपी, कांग्रेस के साथ-साथ चुनाव आयोग पर भी आरोपों की बरसात कर रही है वहीं इसके जवाब में बीजेपी ने भी सख्त रुख अपना लिया है. ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत का मामला चुनाव आयोग को 'धृतराष्ट्र' की उपमा देने तक चला गया है. इसके लिए आप ने बाकायदा होर्डिंग तक लगा दिए. इस पर बीजेपी ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया है.       

दिल्ली बीजेपी ने शनिवार कहा कि उसने चुनाव आयोग को ‘धृतराष्ट्र’ बताने और आप द्वारा गुमराह करने वाले होर्डिंग लगाने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी ने बताया कि पार्टी की कानूनी समिति ने संसद मार्ग थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है. इस संबंध में राज्य चुनाव आयोग में भी अलग से एक शिकायत दर्ज कराई गई है.

मनोज तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘शिकायत में केजरीवाल के उस बयान पर आपत्ति जताई गई है, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग को धृतराष्ट्र और भाजपा को दुर्योधन कहा था.’’

गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने और संपत्ति को विरूपित करने के मामले में प्रशासन ने भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. शाहदरा जिला पुलिस ने एमसीडी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के पोस्टर चिपकाकर संपत्ति को विरूपित करने के आरोप में एक दिन में 16 प्राथमिकी दर्ज की हैं.

पुलिस ने गुरुवार को 16 प्राथमिकी दर्ज कीं. इनमें कुछ में उम्मीदवारों के नाम भी दर्ज हैं. सूत्रों का दावा है कि प्राथमिकियों में नामजद अधिकतर उम्मीदवार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के हैं.

एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार का सिलसिला धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. चुनाव प्रचार में जुटे प्रत्याशी और उनके समर्थक तय नियमों को तोड़ने से भी बाज नहीं आ रहे हैं.   
(इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com