विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2020

उपराज्यपाल के साथ सर्वदलीय बैठक में बीजेपी, कांग्रेस और AAP ने उठाए यह मुद्दे...

सर्वदलीय बैठक में भाजपा और कांग्रेस ने मांग की कि परीक्षण बढ़ाए जाएं जबकि सत्तारूढ़ आम आदमी पाटी ने अस्पतालों में इलाज के लिए बाहर से आने वाले मरीजों का मुद्दा उठाया.

उपराज्यपाल के साथ सर्वदलीय बैठक में बीजेपी, कांग्रेस और AAP ने उठाए यह मुद्दे...
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोविड-19 महामारी की स्थिति पर मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा बुलायी गयी पहली सर्वदलीय बैठक में भाजपा और कांग्रेस ने मांग की कि परीक्षण बढ़ाए जाएं जबकि सत्तारूढ़ आम आदमी पाटी (आप) ने यहां के अस्पतालों में इलाज के लिए बाहर से आने वाले मरीजों का मुद्दा उठाया. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि उन्होंने कोविड-19 परीक्षण तथा प्रभावितों के लिए अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया. 

उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्कूल और मेट्रो सेवाएं नहीं बहाल की जाएं तथा सरकार को मॉल को खोलने देने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बैठक में दावा किया कि तीन जून के बाद कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं और यहां रोजाना बहुत कम लोगों का परीक्षण हो रहा है जो एक ‘खतरनाक स्थिति' है.

उन्होंने बैठक में कहा, ‘‘ दिल्ली परीक्षण के मोर्चे पर विफल रही है.'' यह बैठक ऐसे वक्त हुई है जब एक दिन पहले ही उपराज्यपाल ने निजी और दिल्ली सरकार के अस्पतालों को स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करने तथा केंद्र सरकार के अस्पतालों को बाहरियों के लिए छोड़ देने के फैसले को पलट दिया. आप नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने इलाज के लिए दिल्ली के बाहर से आये मरीजों का मुद्दा उठाया और जानना चाहा कि शहर कैसे दबाव से निपटेगा. 
सिंह ने कहा, ‘‘ जब मैंने उपराज्यपाल से पूछा कि देशभर से आने वाले लोगों के लिए क्या कोई इंतजाम किया गया है, तो उनके पास कोई जवाब नहीं था.''

मनीष सिसोदिया ने कहा- 31 जुलाई तक 80,000 बेड की होगी जरूरत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com