विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2019

अरविंद केजरीवाल की कार पर हमला, आप ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, बीजेपी के पूर्व विधायक नील दमन खत्री ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ नारे लगाए. उन्हें तत्काल संबंधित स्थल से हटा दिया गया

अरविंद केजरीवाल की कार पर हमला, आप ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
  • अरविंद केजरीवाल की कार पर हुआ हमला
  • बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
  • हमले का वीडियो हो रहा है शेयर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दिल्ली के नरेला इलाके में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार पर हमला करने का आरोप लगाया हालांकि विपक्षी पार्टी ने इस आरोप को खारिज कर दिया है. भाजपा का दावा है कि उसके कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ग्रामीण क्षेत्रों में मेट्रो लाइन का विस्तार नहीं करने को लेकर काले झंडे दिखाए थे. हालांकि ‘आप'सरकार ने अपने बयान में कहा है, ‘‘करीब 100 लोगों के एक समूह ने केजरीवाल की कार रोकने की कोशिश की और लाठी-डंडों से दिल्ली के बाहरी इलाके नरेला में हमला कर दिया. केजरीवाल वहां 25 अनाधिकृत कालोनियों में हुए विकास कार्यों का उद्घाटन करने गए थे.''

'स्वतंत्र' सीबीआई PMO पर छापा मारकर राफेल की सारी फाइलें जब्त करे : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, बीजेपी के पूर्व विधायक नील दमन खत्री ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ नारे लगाए. उन्हें तत्काल संबंधित स्थल से हटा दिया गया और नरेला के एसीपी और उनके कर्मी मुख्यमंत्री को कार्यक्रम स्थल तक लेकर गए. हमले की कोई घटना नहीं हुई है और न ही इस संबंध में कोई शिकायत आई.'' पश्चिमोत्तर दिल्ली के बीजेपी जिला अध्यक्ष खत्री ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के साथ मौजूद आप के कार्यकर्ताओं ने उनके सहयोगियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें भी धक्का दिया. 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ममता बनर्जी को अरविंद केजरीवाल ने कुछ खास अंदाज में दी बधाई

अलका लाम्बा का दावा: केजरीवाल ने उन्हें ट्विटर पर अनफॉलो किया, पार्टी ने WhatsApp ग्रुप से भी हटाया

घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट किया है. वीडियो सीएम की कार के अंदर से ही बनाया गया है. जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी के झंडे के साथ काले झंडे लिए हुए काफिले का घेराव करते दिख रहे हैं. हालांकि वीडियो में एक पुलिसकर्मी भाजपा कार्यकर्ताओं को हटाते भी नजर आ रहा है. (इनपुट एजेंसी भाषा से) 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com