दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बृहस्पतिवार को कहा कि 18-44 आयु वर्ग के लिए COVID-19 रोधी टीकाकरण अभियान 3 मई से शुरू होने के बाद से इस वर्ग के लगभग 1.30 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है. केजरीवाल ने यह भी कहा कि राजधानी की पूरी आबादी को तीन महीने में टीका लगाया जा सकता है, बशर्ते पर्याप्त मात्रा में खुराक उपलब्ध हो.
उन्होंने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पिछले तीन दिनों में, लगभग 1.3 लाख लोगों (18-44 आयु वर्ग के) का टीकाकरण किया गया है. मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और अधिक लोगों को टीका लगाया जाएगा. हम टीकाकरण बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन एक समस्या है ... टीके की आपूर्ति कम है.''
दिल्ली में 72 लाख लोगों को 2 महीने का मुफ्त राशन, ऑटो-टैक्सीचालकों को 5 हजार की मदद : CM केजरीवाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में अब तक 35 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि इनमें से 28 लाख लोगों ने पहली खुराक ली है और 7.5 लाख से अधिक दोनों खुराक ले ली हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले वादा किया था, हम तीन महीने के भीतर पूरी दिल्ली (आबादी) का टीकाकरण कर सकते हैं, यदि पर्याप्त आपूर्ति हो. यदि हम समय पर और खुराक प्राप्त होती है, तो हम अधिक केंद्र खोलेंगे.''
अगर हमें केंद्र से हर दिन 700 टन ऑक्सीजन मिले तो किसी को इसकी कमी से मरने नहीं देंगे : केजरीवाल
मुख्यमंत्री ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों से अनिवार्य रूप से टीका लेने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, ‘‘अंत में सभी को टीका लगाया जाना है. टीकाकरण ही इस समस्या का एकमात्र समाधान है.''
VIDEO: बड़ी खबर : दिल्ली में प्राइवेट एंबुलेंस सेवा के रेट तय, कोरोना मरीजों से कर रहे थे मनमानी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं