विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2017

केजरीवाल सरकार ने सोमवार से ऑड-ईवन लागू करने का फैसला लिया वापस, बताई ये वजह

दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक, ऑड-ईवन के दौरान दो पहिया वाहन पर रोक लगने से करीब 35 लाख यात्रियों का एक्स्ट्रा बोझ आएगा, जिसके लिए कोई तंत्र मौजूद नहीं है. 

केजरीवाल सरकार ने सोमवार से ऑड-ईवन लागू करने का फैसला लिया वापस, बताई ये वजह
फाइल फोटो
  • 'यह लागू करना मुश्किल हो गया क्योंकि हमारे पास पर्याप्त बसें नहीं हैं'
  • मुख्यमंत्री के घर पर हुई बैठक में मुख्य सचिव सहित अन्य मौजूद थे
  • रविवार तक के लिए दिल्‍ली के स्कूल भी बंद कर दिए गए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट करके कहा है कि दिल्‍ली सरकार महिलाओं की सुरक्षा को दांव पर नहीं लगा सकती है. उन्‍होंने कहा है कि ऑड-ईवन में महिलाओं को छूट नहीं मिल जाती तब तक हम इसे लागू नहीं करेंगे.

आपको बता दें कि इससे पहले एनजीटी ने ऑड-ईवन को मंजूरी दे दी थी और इसके साथ कुछ शर्तें भी रखी थी. एनजीटी ने कहा था कि किसी भी अधिकारी, दो पहिया वाहनों और महिलाओं को छूट नहीं दी जा सकती. एनजीटी ने कहा था कि ऑड-ईवन के दौरान सिर्फ इमरजेंसी गाड़ियां जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को छूट मिलेगी.
 

प्रदूषण पर सियासत : इशारों-इशारों में अमरिंदर का केजरीवाल से मुलाक़ात से इनकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com