विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2017

एम्स नर्स मौत मामला : सीनियर डॉक्टर की सेवा समाप्त, तीन अन्य पर होगी कार्रवाई

एम्स नर्स मौत मामला : सीनियर डॉक्टर की सेवा समाप्त, तीन अन्य पर होगी कार्रवाई
नई दिल्ली: दिल्ली स्थित देश के शीर्ष शीर्ष स्वास्थ्य संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने एक गर्भवती नर्स की मौत के सिलसिले में मंगलवार को एक सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर की सेवा समाप्त कर दी और तीन अन्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की.

एम्स के उप निदेशक वी श्रीनिवास ने बताया कि सीनियर रेजीडेंट, एनेस्थेसियोलॉजी को जानबूझ कर अनुपस्थित रहने का दोषी पाया गया और वह करीब एक घंटे देर से ऑपरेशन थियेटर में पहुंचे थे. उन्होंने बताया, 'उनकी अनुपस्थिति के चलते नर्स को सामान्य एनेस्थीसिया (बेहोशी की दवा) दिए बगैर 'सी सेक्शन' (सीजेरियन सेक्शन) की प्रक्रिया की गई.'

श्रीनिवास ने बताया कि उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है. एक उच्च-स्तरीय जांच समिति के नतीजों पर कार्रवाई की गई, जिसने चिकित्सकों की ओर से कार्यप्रणाली चूक और लापरवाही का जिक्र किया है. संस्थान द्वारा जारी बयान के मुताबिक एम्स के निदेशक का एक नाराजगी ज्ञापन सीनियर रेजीडेंट, प्रसूतिरोग को जारी किया जाएगा. इसका मतलब है कि वह तीन साल की अवधि पूरी होने के बाद एम्स में रोजगार के लिए योग्य नहीं होंगे.

बयान में कहा गया है, 'अब्सेट्रिक्स एवं प्रसूतिरोग के रेजीडेंट के दबाव में आकर ऑपरेशन थियेटर छोड़ने को लेकर जूनियर रेजीडेंट, एनेस्थेसियोलॉजी को एक चेतावनी जारी की जाएगी.' इसमें कहा गया है कि सूचना के बावजूद आपातकालीन ऑपरेशन के लिए उपस्थित नहीं होने को लेकर कंसलटेंट को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. इसके अलावा एनेस्थेसियोलॉजी विभागाध्यक्ष को मातृत्व ओटी में चौबीसों घंटे सीनियर रेजीडेंट की मौजूदगी सुनिश्चित करने को कहा गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एम्स, AIIMS, एम्स में नर्स की मौत, AIIMS Nurse Death, रेजीडेंट डॉक्टर, Resident Doctor, दिल्ली, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com