विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2017

'मैक्स' पर लापरवाही के कारण कार्रवाई, दिल्ली सरकार अस्पतालों और डॉक्टरों के साथ : गोपाल राय

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा- अस्पताल प्रशासन द्वारा नियमों का उल्लघंन और लापरवाही को किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता

'मैक्स' पर लापरवाही के कारण कार्रवाई, दिल्ली सरकार अस्पतालों और डॉक्टरों के साथ : गोपाल राय
दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि मैक्स अस्पताल का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई उसके प्रशासन की लापरवाही के कारण की गई.
  • पूछा- मनोज तिवारी पीड़ित मां के साथ या फिर मैक्स प्रशासन के साथ?
  • बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने में निजी अस्पताल भी सिस्टम का अहम हिस्सा
  • नियमों का उल्लंघन होने पर सरकार न्यायसंगत कदम उठाएगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा मैक्स के ख़िलाफ़ फ़ैसला उस अस्पताल के प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही लापरवाही और नियमों के ख़िलाफ़ काम करने के कारण लिया गया है. आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार राजधानी के सभी अस्पतालों और डॉक्टरों के साथ खड़ी है. अस्पताल प्रशासन द्वारा नियमों का उल्लघंन और लापरवाही को किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को यह बात कही.

आम आदमी पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रैस कॉन्ंफ्रेस में पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक व मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ‘आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार ने जो फैसला मैक्स अस्पताल के ख़िलाफ़ लिया है वह अस्पताल प्रशासन की लगातार लापरवाही और नियम-कानून का लगातार उल्लंघन करने के चलते लिया गया है. डॉक्टर या अस्पताल स्टाफ़ या फिर दूसरे निजी अस्पताल के साथ हमारी सरकार आज भी खड़ी है क्योंकि दिल्ली के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने में निजी अस्पताल भी इस सिस्टम का अहम हिस्सा हैं.‘

यह भी पढ़ें : मैक्स अस्पताल मामला : DMA ने दिल्ली सरकार को स्वास्थ्य सेवाएं ठप कर देने की चेतावनी दी

उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली के लोगों के लिए बहुत से ऐसे इलाज हैं जिनका सारा ख़र्च दिल्ली सरकार वहन करती है और वो इलाज दिल्ली के निजी अस्पतालों में होता है. हमने इन अस्पतालों को भी दिल्ली के स्वास्थ्य सिस्टम का एक हिस्सा बनाया है. लेकिन अगर कोई अस्पताल नियमों का उल्लघंन करता है या फिर इलाज में ऐसी लापरवाही करता है जैसी मैक्स शालीमार बाग में सामने आई थी, तो हमारी सरकार न्यायसंगत जो भी उचित होगा वह करेगी.‘

यह भी पढ़ें : शालीमार बाग स्थित मैक्स हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द, जीवित नवजात को मृत बताया था

उन्होंने कहा कि 'दिल्ली सरकार द्वारा मैक्स शालीमार बाग के ख़िलाफ़ लिए गए फ़ैसले का विरोध करके भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी जनता को क्या संदेश दे रहे हैं? हम पूछना चाहते हैं कि मनोज तिवारी उस नवजात बच्चे की मां की पीड़ा के साथ खड़े हैं या फिर मैक्स अस्पताल के कॉरपोरेट प्रशासन के साथ खड़े हैं? दिल्ली की जनता मनोज तिवारी से यह जानना चाहती है कि उनकी मैक्स शालीमार बाग के प्रशासन के साथ क्या डील है, क्या रिश्ता है? क्यों मनोज तिवारी जी मैक्स प्रशासन की वकालत कर रहे हैं?’

VIDEO : आईएमए ने दी सरकार को धमकी


गोपाल राय ने कहा कि ‘आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है और दिल्ली की जनता के साथ खड़ी है क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की जनता की सरकार है और उसका हर फ़ैसला दिल्ली की जनता के हक़ में ही होता है.‘

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com