विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2017

आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि ने की सामूहिक विवाह में शादी, देखें तस्वीरें

आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि ने की सामूहिक विवाह में शादी, देखें तस्वीरें
नई दिल्ली: दिल्ली में महंगे इलाकों में से एक करोल बाग के विधायक विशेष रवि सादे तरीके से शादी करके सुर्खियों में आ गए हैं. आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि हर साल गरीब लड़कियों की सामूहिक शादी कराते हैं. इस बार आठ दूल्हों के साथ उन्होंने भी सादे तरीके से शादी रचा ली.

उनके साथ शादी के बंधन में बंधने वाली लड़की प्रीति जैन निजी स्कूल में पढ़ाती हैं. करोल बाग से आप विधायक विशेष रवि हर साल सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह कराते हैं. इस बार 8 शादी हो रही हैं.

उनके पिता केसी रवि ने बताया कि वह शादी पर फिजूल खर्च नहीं करते. दहेज़ भी नहीं है. खाना-पीना भी सामूहिक तौर पर हो रहा है. लोग पैसे नहीं सामान देते हैं. वहीं ताऊ तेजपाल रवि भी SBI से रिटायर हुए हैं और सुप्रीम कोर्ट में वकील विजय कुमार रवि ने भी सामूहिक विवाह किया था. इस सामूहिक विवाह में 8 से 10 लाख रुपये तक का खर्च आता है.

बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सादगी का बेहतरीन उदाहरण, विशेष रवि को बधाई, उनके पिता लंबे समय से सामूहिक विवाह करा रहे हैं.
 
vishesh ravi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, विशेष रवि, AAP, Vishesh Ravi, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com