दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर करोड़ों रुपये की कोकीन को जब्त किया गया है. साथ ही कोकीन के साथ एक विदेशी महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. महिला ये ड्रग्स अपनी ट्राली बैग में छिपाकर लाई थी. अधिकारियों ने बताया कि महिला लाओस और दोहा से होते हुए भारत आई थी. महिला को एयरपोर्ट पर जांच के दौरान पकड़ा गया.
कस्टम विभाग के एडीशनल कमीश्नर शौकत अली नुरबी के मुताबिक, 28 जनवरी को टर्मिनल 3 पर COTE D'IVRE से आई एक महिला जो लाओस और दोहा से होते हुए भारत आई थी. उस महिला को जांच के लिए एयरपोर्ट पर जब रोका गया तो जांच के दौरान उसकी ट्रॉली बैग से सफेद रंग का पाउडर बरामद हुआ. पाउडर को बैग के नीचे छिपाया गया था.
दिल्ली : ब्रिटेन और UAE से गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी, महिला गिरफ्तार
जांच के दौरान ये पता चला कि वह कोकीन ड्रग्स है. इसकी कीमत 43 करोड़ रुपये आंकी गई है. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी देखें : छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़, एक नक्सली को किया ढेर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं