राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,714 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2.56 लाख के पार पहुंच गए.
अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण मरने वाले मरीजों की संख्या 5,087 पर पहुंच गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा जानकारी के अनुसार कोविड-19 से 36 और लोगों की मौत हो गई. वर्तमान में दिल्ली में 30,836 मरीजों का इलाज चल रहा है. दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,56,789 हो गए हैं.
यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र में कोविड-19 के 21,029 नये मामले सामने आए,479 और लोगों की मौत हुई
बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटों में 4465 मरीज़ ठीक हुए हैं. अब तक कुल 2,20,866 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना डेथ रेट 2% के नीचे आई है. रिकवरी रेट- 86.01%, एक्टिव मरीज़- 12%, डेथ रेट- 1.98% और पॉजिटिविटी रेट- 6.23% है. राजधानी में एक्टिव मामलों की संख्या 30,836 है. पिछले 24 घंटों में हुए 59,580 टेस्ट किए गए हैं. जिससे अब तक हुए कुल 26,97,333 टेस्ट हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं