विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2022

IIT दिल्ली के 2 नए ब्लॉक के लिए 157 पेड़े किए जाएंगे शिफ्ट, सरकार ने दी मंजूरी

नए प्रस्तावित ब्लॉक का इस्तेमाल नयी प्रयोगशाला और अनुसंधान स्थान बनाने के लिए किया जाएगा, जिससे आईआईटी दिल्ली के हजारों विद्यार्थियों और शिक्षकों को लाभ होगा.

IIT दिल्ली के 2 नए ब्लॉक के लिए 157 पेड़े किए जाएंगे शिफ्ट, सरकार ने दी मंजूरी
प्रतीकात्मक फोटो.

दिल्ली सरकार ने यहां स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के लघु अकादमिक और इंजीनियर ब्लॉक के निर्माण को मंजूरी दे दी है. जिसके लिए 157 वृक्षों को शिफ्ट किया जाएगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी.

केजरीवाल ने कहा कि घोषित परियोजना के तहत आईआईटी परिसर में जहां पर नयी प्रयोगशाला और अनुसंधान स्थान बनाए जाएंगे, वहां पर 1,570 नए वृक्ष लगाए जाएंगे.

नए प्रस्तावित ब्लॉक का इस्तेमाल नयी प्रयोगशाला और अनुसंधान स्थान बनाने के लिए किया जाएगा, जिससे आईआईटी दिल्ली के हजारों विद्यार्थियों और शिक्षकों को लाभ होगा.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘अहम फैसले के तहत हमने आईआईटी दिल्ली में नया लघु अकादमिक ब्लॉक और नया इंजीनियर ब्लॉक बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. परियोजना के लिए 157 पेड़ों को उनके स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा. 1570 नए वृक्षों को भी परिसर में रोपा जाएगा.''

केदारनाथ और बद्रीनाथ के दौरे पर PM मोदी, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: