विज्ञापन
This Article is From May 13, 2022

बिटकॉइन में पेमेंट सर्विस शुरू कर सकती है एमिरेट्स

इससे पहले एयरलाइन ने डिजिटल कलेक्टिबल्स लॉन्च करने में दिलचस्पी दिखाई थी. इसके साथ ही यात्रियों के लिए मेटावर्स एक्सपीरिएंस को बढ़ाने की भी घोषणा की गई थी

बिटकॉइन में पेमेंट सर्विस शुरू कर सकती है एमिरेट्स
इसके साथ ही यह एक NFT ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म भी शुरू करेगी

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की एयरलाइन Emirates की बिटकॉइन में पेमेंट का ऑप्शन जोड़ने की योजना है. इसके साथ ही यह एक नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म भी शुरू करेगी. इससे पहले एयरलाइन ने डिजिटल कलेक्टिबल्स लॉन्च करने में दिलचस्पी दिखाई थी. इसके साथ ही यात्रियों के लिए मेटावर्स एक्सपीरिएंस को बढ़ाने की भी घोषणा की गई थी. 

Emirates के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर Adel Ahmed Al Redha ने बिटकॉइन से जुड़ी योजना की जानकारी इंटरनेशनल ट्रैवल शो, अरेबियन ट्रैवल मार्केट में आयोजित एक कार्यक्रम में दी. Arab News की रिपोर्ट के अनुसार, Al Redha ने कस्टमर्स की जरूरतों की निगरानी करने वाले एप्लिकेशंस बनाने में मदद के लिए एंप्लॉयीज की हायरिंग का भी संकेत दिया. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि बिटकॉइन में पेमेंट सर्विस को कब तक शुरू किया जा सकता है. उन्होंने मेटावर्स के बारे में कहा, "मेटावर्स के साथ पूरी प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया जा सकता है, चाहे ट्रेनिंग हो या वेबसाइट पर सेल्स या पूरा एक्सपीरिएंस. इसे इंटरएक्टिव बनाना महत्वपूर्ण है." पिछले महीने Emirates ने NFT और मेटावर्स प्रोजेक्ट्स की घोषणा की थी. इन्हें आगामी महीनों में लॉन्च किया जा सकता है. 

दुबई के एक स्कूल ने ट्यूशन फीस का भुगतान Bitcoin और Ether में लेने की शुरुआत की है. यह मिडल ईस्ट में ऐसा करने वाला पहला स्कूल होगा. Citizens School ने यह फैसला दुबई में हाल ही में वर्चुअल एसेट्स को रेगुलेट करने वाले कानून के लागू होने के बाद किया है. इसके लिए क्रिप्टोकरेंसी पेमेंट्स को प्रोसेस करने वाले एक डिजिटल करेंसी प्लेटफॉर्म के साथ टाई-अप किया गया है. UAE के प्रधानमंत्री Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum ने मार्च में वर्चुअल एसेट्स के लिए एक बिल पर हस्ताक्षर कर कानून बनाया था. इसके साथ ही क्रिप्टो सेगमेंट पर नियंत्रण के लिए वर्चुअल एसेट रेगुलेटरी अथॉरिटी ( VARA) भी बनाई गई थी.

पिछले महीने क्रिप्टो पेमेंट ऐप Strike ने Lightning Network के जरिए मर्चेंट्स को बिटकॉइन में पेमेंट्स लेने में मदद के लिए ई-कॉमर्स कंपनी Shopify और ऑल्टरनेटिव पेमेंट प्रोवाइडर Blackhawk Network के साथ पार्टनरशिप की है. इसकी घोषणा Strike के CEO Jack Mallers ने अमेरिका के मियामी में Bitcoin कॉन्फ्रेंस के दौरान की थी. Lightning Network लेयर-2 पेमेंट और कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल है जिसे बिटकॉइन ब्लॉकचेन पर बनाया गया है. इससे ट्रांजैक्शंस को ऑफ-चेन प्रोसेस किया जा सकता है. पेमेंट प्रोसेस को आसान बनाने के लिए Strike ने प्वाइंट-ऑफ-सेल (PoS) सप्लायर NCR को अपने साथ जोड़ा है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Crypto, Bitcoin, UAE, Emirates, Payment, Metaverse, Trading, NFT, क्रिप्टो, बिटकॉइन, मेटावर्स, एमिरेट्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com