विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2022

Metaverse प्रोजेक्‍टों में दक्षिण कोरिया निवेश करेगा 17 करोड़ डॉलर

सियोल मेट्रोपॉलिटन गवर्नमेंट ने सियोल को मेटावर्स में प्रवेश करने वाला दक्षिण कोरिया का पहला शहर बनाने की तैयारी की है

Metaverse प्रोजेक्‍टों में दक्षिण कोरिया निवेश करेगा 17 करोड़ डॉलर
इस सेगमेंट में इनवेस्टमेंट से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे

मेटावर्स प्रोजेक्ट्स को वित्तीय मदद देने के लिए दक्षिण कोरिया की सरकार ने 17.7 करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है. इस सेगमेंट में निवेश से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. मेटावर्स इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए इनवेस्टमेंट करने वाले शुरुआती देशों में दक्षिण कोरिया शामिल है. एक अनुमान के अनुसार, यह सेगमेंट अगले दो वर्षों में 800 अरब डॉलर तक पहुंच  सकता है. 

Bitcoin.com की रिपोर्ट में दक्षिण कोरिया के साइंस, इनफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजीज मिनिस्टर Lim Hyesook के हवाले से कहा गया है कि इस सेगमेंट में काफी संभावना है. दक्षिण कोरिया की सरकार मेटावर्स इकोसिस्टम को बढ़ाने में मदद करना चाहती है. सियोल मेट्रोपॉलिटन गवर्नमेंट ने सियोल को मेटावर्स में प्रवेश करने वाला दक्षिण कोरिया का पहला शहर बनाने की तैयारी की है. ऐसा कहा जा रहा है कि मेटावर्स से इंटरनेट के लिहाज से समानता एक नए स्तर पर पहुंच जाएगी. मेटावर्स को आगे बढ़ाने में गेमिंग इंडस्ट्री जैसे क्रिएटर्स का बड़ा योगदान होने की उम्मीद है. 

दुबई में हाल ही में वर्चुअल एसेट्स के लिए बनाई गई अथॉरिटी VARA ने मेटावर्स में अपनी मौजूदगी पर काम शुरू कर दिया है. इसके लिए VARA ने मेटावर्स से जुड़ी फर्म Sandbox के साथ पार्टनरशिप की है. VARA की योजना एक वर्चुअल हेडक्वार्टर बनाने की है. इसे MetaHQ कहा जाएगा. इसके साथ ही VARA ने Web3 में आगे बढ़ने का लक्ष्य रखा है. मेटावर्स में मौजूदगी दर्ज कराने वाली VARA पहली क्रिप्टो रेगुलेटरी अथॉरिटी होगी. 

ग्लोबल ऑटोमोबाइल कंपनियों Nissan और Toyota ने भी मेटावर्स में शुरुआत की है. जापान की इन कंपनियों की योजना अपने कस्टमर्स को वास्तविक लगने वाले वीडियो एक्सपीरिएंस से आकर्षित करने की है. इससे मेटावर्स में जापान का दबदबा भी बढ़ेगा. निसान और टोयोटा ने अपने ऑडिएंस को विभिन्न प्रकार के वर्चुअल इवेंट्स के साथ जोड़ने की तैयारी की है. ये कंपनियां अपने शोरूम और कस्टमर सर्विस ऑफिस को डिजिटल तरीके से शुरू करने और बढ़ाने पर भी काम करेंगी. टोयोटा ने एक वर्चुअल वर्कप्लेस पेश किया है जिसमें उसके टीम मेंबर्स को डिजिटिल वर्जन में देखा जा सकता है. कंपनी ने इस मेटावर्स ऑफिस को अपने टेक्निकल डिवेलपमेंट और ह्युमन रिसोर्स टीमों को सौंपा है. निसान ने मेटावर्स में अपनी निसान क्रॉसिंग गैलरी का एक वर्चुअल रिएलिटी (VR) वर्जन लॉन्च किया है. इसके लिए अमेरिका के स्टार्टअप VRChat के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Metaverse, South Korea, Projects, Investment, Japan, NISSAN, Gaming, मेटावर्स, दक्षिण कोरिया, सरकार, जापान, इनवेस्टमेंट, गेमिंग, प्रोजेक्ट्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com