विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2022

2 वर्ष पूरे होने पर Shiba Inu टीम ने घोषित किया गेम Shiba Eternity

इस गेम के लॉन्च की तिथि की जानकारी नहीं दी गई है। फर्म ने इससे पहले गेम को सितंबर में लॉन्च करने का संकेत दिया था

2 वर्ष पूरे होने पर Shiba Inu टीम ने घोषित किया गेम Shiba Eternity
यह गूगल प्ले स्टोर और एपल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगी

Shiba Inu के 2 साल पूरे हो चुके हैं. इसी मौके पर शिबा इनु की टीम ने अपनी गेम का टाइटल घोषित किया है. फर्म ने इस महीने की शुरुआत में इसका लोगो दिखाया था. इस गेम को Shiba Eternity कहा जाएगा. यह इस मीम कॉइन के दो वर्ष पूरे होने के मौके पर पेश की जा रही है. यह गूगल प्ले स्टोर और एपल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगी.

Shiba Inu की टीम ने इस बारे में एक ट्वीट में कहा, "हमें गेम के टाइटल Shiba Eternity का खुलासा कर गर्व हो रहा है. हम एक टेस्टिंग शेड्यूल और रोमांचक रिलीज के लिए Playside Studios के साथ मिलकर काम कर रहे हैं." ऑस्ट्रेलिया की Playside Studios एक लिस्टेड गेम डिवेलपर है. हालांकि, इस गेम के लॉन्च की तिथि की जानकारी नहीं दी गई है. फर्म ने इससे पहले गेम को सितंबर में लॉन्च करने का संकेत दिया था. Shiba Inu की टीम ने पिछले वर्ष दिसंबर में PlaySide Studios के साथ पार्टनरशिप की थी. 

इस मीम कॉइन के डिवेलपर Shytoshi Kusama ने पिछले महीने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि इस पार्टनरशिप से एक शानदार गेम सामने आएगी. PlaySide Studios ने इससे पहले Disney और Pixar जैसी बड़ी फर्मों के साथ काम किया है. कुछ महीने पहले Shiba Inu के Metaverse पर एक लाख से अधिक वर्चुअल प्लॉट्स की बिक्री की गई थी. इनमें से कुछ प्लॉट्स का इस्तेमाल रोड, ग्राउंड और अन्य सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए होगा. इन मेटावर्स प्लॉट्स का प्राइस 0.2 से 1 ETH के बीच था. प्राइस के लिहाज से इन प्लॉट्स को चार कैटगेरी - Silver Fur, Gold Tail, Platinum Paw और Diamond Teeth में बांटा गया है. SHIB टीम ने लैंड प्राइसिंग टोकन के तौर पर न्यूट्रल क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करने का फैसला किया था.

इससे Shiba से जुड़े टोकन्स, SHIB, LEASH और BONE में गिरावट का रिस्क नहीं होगा. ये टोकन SHIB के मेटावर्स के और फेज शुरू होने पर इस्तेमाल में किए जाएंगे. SHIB टीम ने बताया था, "इससे मिलने वाले फंड का इस्तेमाल मेटावर्स डिवेलपमेंट के भुगतान के लिए होगा. टीम ने एक न्यूट्रल कॉइन का इस्तेमाल करने का फैसला किया है जिसे सभी सोर्सेज को भुगतान करने के लिए स्टेबलकॉइन के तौर पर बेचा जा सकता है." इस मीम कॉइन से जुड़ी कम्युनिटी को इसके मेटावर्स में लैंड खरीदने पर रिवॉर्ड देने का वादा भी किया गया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Developer, Game, Logo, Title, Launch, SHIB, लोगो, पार्टनरशिप, गेम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com