विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2022

अमेरिका के मियामी में हो रहा क्रिप्टो का मेगा इवेंट

मियामी में क्रिप्टो और टेक कंपनियों को आकर्षित करने में शहर के मेयर Francis Suarez का बड़ा योगदान है

अमेरिका के मियामी में हो रहा क्रिप्टो का मेगा इवेंट
क्रिप्टो एक्सचेंज FTX ने पिछले वर्ष मियामी में NBA एरिना के लिए ब्रांडिंग के राइट्स खरीदे थे

क्रिप्टो इंडस्ट्री दुनिया के हर हिस्से में तेजी से अगे बढ़ रही है. अमेरिका के मियामी में हो रही  Bitcoin कॉन्फ्रेंस में इसकी झलक मिल रही है. बहुत सी कंपनियां बुधवार से शुक्रवार तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस का इस्तेमाल नेटवर्क बढ़ाने, आइडिया पेश करने और क्रिप्टो इंडस्ट्री से जुड़ी घोषणाओं के लिए कर रही हैं. मियामी शहर ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को डिवेलप करने की महत्वपूर्ण लोकेशंस में से एक के तौर पर अपनी साख मजबूत कर रहा है. 

Associated Press की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क शहर और सिलिकॉन वैली पिछले वर्ष ब्लॉकचेन स्टार्टअप्स की फंडिंग के लिहाज से अग्रणी थे और इन्होंने क्रमशः 6.5 अरब डॉलर और 3.9 अरब डॉलर जुटाए थे. क्रिप्टो एक्सचेंज FTX ने पिछले वर्ष मियामी में NBA एरिना के लिए अमेरिकन एयरलाइंस की जगह ब्रांडिंग के राइट्स खरीदे थे. Blockchain.com ने भी मियामी की Wynwood डिस्ट्रिक्ट में ऑफिस खोला है. इसी डिस्ट्रिक्ट में कुछ अन्य टेक फर्में और इनवेस्टर्स भी अपना कारोबार शुरू कर रहे हैं. 

मियामी में क्रिप्टो और टेक कंपनियों को आकर्षित करने में शहर के मेयर Francis Suarez का बड़ा योगदान है. Blockchain.com के को-फाउंडर और  CEO Peter Smith का कहना है कि Wynwood में टेक सेक्टर के लिए जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि Wynwood में सैन फ्रांसिस्को और न्यूयॉर्क की तरह टेक कंपनियों की बड़ी संख्या है. टेक इंडस्ट्री से जुड़े अन्य लोगों का मानना है कि मियामी और फ्लोरिडा दोनों बिजनेस के लिए अच्छी लोकेशंस हैं और ये महामारी के दौरान भी खुली थी. 

हालांकि, बिटकॉइन के लिए पिछला एक वर्ष उतार-चढ़ाव वाला रहा है. इसने नवंबर में 67,553 डॉलर का हाई लेवल छुआ था और जनवरी के अंत तक इसका प्राइस घटकर लगभग आधा रह गया था. नवंबर के प्राइस से यह अभी लगभग 30 प्रतिशत नीचे है. बिटकॉइन क्रिप्टो सेगमेंट के नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) जैसे कुछ बड़े ट्रेंड्स से भी लगभग दूर रहा है. NFT से डिजिटल आर्ट और अन्य आइटम्स की यूनीक कॉपीज को नीलाम करने का मौका मिलता है. बिटकॉइन कॉन्फ्रेंस के आयोजकों ने बताया कि इस इवेंट के दौरान कम से कम 75 कंपनियां घोषणाएं करेंगी. पिछले वर्ष इस इवेंट में अल साल्वाडोर के प्रेसिडेंट Nayib Bukele ने यह जानकारी देकर हैरान किया था कि उनका देश बिटकॉइन का कानूनी दर्जा दे रहा है. इस वर्ष भी Bukele इस इवेंट में मौजूद होंगे. इस बार बिटकॉइन पेमेंट ऐप Strike की ओर से कोई बड़ी घोषणा होने की उम्मीद की जा रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
क्रिप्टो करेंसी कारोबार के लिये टीडीएस दर में कटौती पर विचार करे सरकार: रिपोर्ट
अमेरिका के मियामी में हो रहा क्रिप्टो का मेगा इवेंट
Dogecoin यूजर्स अब Binance पर कमा सकते हैं 10% तक एनुअल पर्सेंटे यील्ड (APY)
Next Article
Dogecoin यूजर्स अब Binance पर कमा सकते हैं 10% तक एनुअल पर्सेंटे यील्ड (APY)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com