विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2022

Jed McCaleb ने 7 दिन के भीतर बेचें 4 करोड़ XRP, टोकन फैन्स ने लगाया कीमत गिराने का आरोप

Jed McCaleb ने 4 करोड़ XRP टोकनों की सेल की है और अब उनके पास केवल 1.4 करोड़ XRP टोकन ही बचे हुए हैं

Jed McCaleb ने 7 दिन के भीतर बेचें 4 करोड़ XRP, टोकन फैन्स ने लगाया कीमत गिराने का आरोप
XRP की वर्तमान कीमत 24.88 रुपये पर है

रिप्पल लैब्स (Ripple Labs) के को-फाउंडर जेड मैक् केलेब (Jed McCaleb) ने भारी संख्या में एक्सआरपी (XRP) टोकन बेच दिए हैं. एक्सआरपी टोकन को ट्रैक करने वाली एक वेबसाइट के मुताबिक Jed McCaleb ने पिछले 7 दिनों में 4 करोड़ XRP कॉइन सेल कर दिए हैं. 

XRPscan द्वारा जारी किए आंकडे़ बताते हैं कि Jed McCaleb ने 4 करोड़ XRP टोकनों की सेल की है. अब जेड के पास केवल 1.4 करोड़ XRP टोकन ही बचे हुए हैं. यहां पर चौंकाने वाली बात ये है कि यह सेल जेड ने पिछले 7 दिनों के अंदर की है. Jed McCaleb ने 2012 में Chris Larsen के साथ मिलकर Ripple Labs को बनाया था, जो एक अमरीकी टेक्नोलॉजी कंपनी है और रिप्पल पेमेंट प्रोटोकॉल और एक्सचेंज नेटवर्क का डेवलप करती है. शुरुआत में इसे Opencoin नाम दिया गया था और 2015 में Ripple Labs कर दिया गया था. हालांकि, 2013 में Jed McCaleb ने रिप्पल लैब्स को छोड़ दिया था. 

McCaleb ने 2013 में जब Ripple Labs को छोड़ा था तो उन्हें 9 बिलियन यानि कि 900 करोड़ XRP कॉइन्स का मुआवजा दिया गया था. ये टोकन उनको कंपनी के पहले CTO होने के नाते, और कंपनी का निर्माण करने में उनके द्वारा की गई मदद के लिए दिए गए थे. रिप्पल लैब्स को छोड़ने का कारण बताया जाता है कि जिस विजन के साथ उन्होंने इसका निर्माण किया था, यह उसके दूसरी दिशा में जा रही थी. 

McCaleb को मिले कॉइन्स को वो अपनी मर्जी से सेल नहीं कर सकते थे क्योंकि कंपनी की ओर से उन्हें एक कॉन्ट्रैक्ट के तहत ये कॉइन दिए गए थे. वे एक ही बार में इतने बड़े स्टॉक को नहीं बेच सकते थे. उन्हें कहा गया था कि वे इस स्टॉक को छोटे छोटे हिस्सों में बेच सकते हैं और  उसके लिए एक टाइमटेबल भी निर्धारित किया गया था. 

एक तरफ McCaleb ने कॉइन्स को बेचा और दूसरी तरफ टोकन के फैन्स ने उन पर टोकन की कीमत गिराने का आरोप लगा दिया. XRP फैन्स का कहना है कि इससे टोकन की कीमतों पर बुरा असर पड़ा है और कीमत नीचे आ गई है. इसका जिम्मेदार टोकन फैन्स McCaleb को ही मान रहे हैं. जहां तक कीमत की बात है, वर्तमान में XRP की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. आज इसकी ट्रेड ओपनिंग 1% गिरावट के साथ हुई है. ताजा कीमत की बात करें तो भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनस्विच पर एक्सआरपी 24.88 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
XRP, XRP Price In India, Jed McCaleb, Ripple, Crypto, एक्सआरपी, रिप्पल, क्रिप्टो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com