Goldman Sachs निवेश बैंक अब लोगों बिटकॉइन के बदले फिएट करेंसी में लोन देने का फैसला कर चुका है. बैंक ने पहला बिटकॉइन-समर्थित लोन जारी भी कर दिया है. यूएस-आधारित निवेश बैंक ने उधार लेने वाले अपने ग्राहकों को कैश लोन दिया, जिसके बदले Bitcoin को गिवरी लिया गया है. Bloomberg के एक प्रवक्ता के अनुसार, लोन 24 घंटे के रिस्क मैनेजमेंट के साथ आता है. BTC की अस्थिरता इस तरह के लोन को जोखिम भरी श्रेणी में लाती है. निश्चित तौर पर, गोल्डमैन सैक्स का यह कदम क्रिप्टो सेक्टर के लिए उसका भरपूर सपोर्ट दिखाता है.
एक बिटकॉइन-समर्थित लोन एसेट होल्डर को अपने बीटीसी को गिरवी रखते हुए रुपया या डॉलर जैसी फिएट करेंसी उधार लेने का फायदा देता है.
CoinTelegraph ने बताया, क्योंकि बिटकॉइन अस्थिर है, इसलिए इसकी वैल्यू किसी भी समय नुकसान के दायरे में आ सकती है. ऐसे में, उधार लेने वाली पार्टी को अपनी एसेट के परिसमापन के जोखिम से बचने के लिए अधिक एसेट गिरवी रखने के लिए कहा जा सकता है.
बैंक ने पिछले साल दिसंबर के आसपास Bitcoin समर्थित लोन पर रिसर्च करना शुरू कर दिया था.
हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब गोल्डमैन सैक्स ने क्रिप्टोकरेंसी के साथ प्रयोग करने के लिए इस तरह का दृष्टिकोण अपनाया है.
इस हफ्ते की शुरुआत में, लेंडर ने कहा था कि वह रियल-लाइफ एसेट को नॉन-फंजिबल टोकन [NFT] के रूप में चिह्नित करना चाहता है.
पिछले महीने, निवेश बैंक ने कहा था कि वह अपने ग्राहकों को इथेरियम (Ethereum) के बदले ओवर-द-काउंटर (OTC) ऑप्शन ट्रेडिंग की पेशकश करने की योजना बना रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं