विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2022

अमेरिका में डिजिटल एसेट्स के पक्ष में ऑर्डर के बावजूद Bitcoin और Ether में गिरावट

Gadgets 360 के क्रिप्टोकरंसी प्राइस ट्रैकर से टॉप 30 ऑल्टकॉइन्स में से सभी के लिए गुरुवार को खराब शुरुआत दिख रही है

अमेरिका में डिजिटल एसेट्स के पक्ष में ऑर्डर के बावजूद Bitcoin और Ether में गिरावट
Ether की वैल्यू पिछले एक सप्ताह में लगभग 12 प्रतिशत और फरवरी के मध्य से 17 प्रतिशत गिरी है

अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden के डिजिटल एसेट्स के पक्ष में दिखने वाले एग्जिक्यूटिव ऑर्डर की घोषणा करने के बाद बुधवार को क्रिप्टो मार्केट में तेजी आई. दुनिया की सबसे अधिक वैल्यू वाली क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन का प्राइस बुधवार को 7.18 प्रतिशत बढ़ा लेकिन पिछले एक दिन में इसमें 2.89 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

CoinSwitch Kuber पर बिटकॉइन की वैल्यू 41,926 डॉलर (लगभग 32 लाख रुपये) है. ग्लोबल एक्सचेंजों पर इसका प्राइस बढ़कर 40,402 डॉलर (लगभग 31 लाख रुपये) तक गया था लेकिन पिछले एक दिन में यह 3.46 प्रतिशत गिरा है. CoinGecko के डेटा के अनुसार, बुधवार को तेजी आने के बावजूद बिटकॉइन का प्राइस पिछले एक सप्ताह में लगभग 10 प्रतिशत कम हुआ है. मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी Ether में भी बुधवार को तेजी आई. हालांकि, गुरुवार को इसमें गिरावट है. इस रिपोर्ट के पब्लिश होने पर CoinSwitch Kuber पर इसका प्राइस 2,762 डॉलर (लगभग 2 लाख रुपये) था. ग्लोबल एक्सचेंजों पर इसका प्राइस लगभग 2,645 डॉलर पर था. पिछले एक दिन में इसमें 2.43 प्रतिशत की कमी हुई है. CoinGecko के डेटा से पता चलता है कि Ether की वैल्यू पिछले एक सप्ताह में लगभग 12 प्रतिशत और फरवरी के मध्य से 17 प्रतिशत गिरी है. 

Gadgets 360 के क्रिप्टोकरंसी प्राइस ट्रैकर से टॉप 30 ऑल्टकॉइन्स में से सभी के लिए गुरुवार को खराब शुरुआत दिख रही है. पिछले एक दिन में Terra, Cardano और अन्य कॉइन्स में गिरावट रही. Dogecoin और Shiba Inu जैसे मीम कॉइन्स भी नीचे आए हैं. Dogecoin का प्राइस 0.12 डॉलर का था और पिछले एक दिन में इसमें 3.63 प्रतिशत की गिरावट रही. Shiba Inu का प्राइस 0.000024 डॉलर का था और यह पिछले एक दिन में लगभग 3.95 प्रतिशत घटा है.

यूक्रेन के नाटो की सदस्यता नहीं लेने की रिपोर्ट और रूस के बातचीत से विवाद को सुलझाने का इरादा जाहिर करने से बुधवार को मार्केट सेंटीमेंट में सुधार हुआ था लेकिन गुरुवार को मार्केट पर दोबारा प्रेशर दिखा. अमेरिका में डिजिटल एसेट्स पर एग्जिक्यूटिव ऑर्डर में फेडरल रिजर्व से इस पर विचार करने को कहा गया है कि उसे अपनी डिजिटल करंसी जारी करनी चाहिए या नहीं. इसमें ट्रेजरी डिपार्टमेंट और अन्य एजेंसियों के क्रिप्टोकरंसीज के फाइनेंशियल सिस्टम और सिक्योरिटी पर असर की स्टडी करना भी शामिल है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com